अजय भास्कर, चौथी बार बना पीपीएल चैंपियन - News Summed Up

अजय भास्कर, चौथी बार बना पीपीएल चैंपियन


अजय, अजय और अजय...। प्रेस प्रीमियर लीग के हर मैच की एक ही कहानी। भास्कर के अजय सिंह शेखावत ने छह मैच खेले और सभी में मैन ऑफ द मैच। यहां तक कि मैन ऑफ द सीरीज भी वही बने। लीग की सभी 8 टीमों में बिल्कुल अलग रहा अजय का प्रदर्शन। उनके इस शानदार प्रदर्शन से भास्कर अपने सभी मैच जीतते हुए चैंपियन बना। उतार-चढ़ाव भरे व रोमांचक फाइनल में भास्कर ने सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी फर्स्ट इंडिया को 18 रन से हरा चौथी बार और लगातार दूसरी बार पीपीएल का खिताब जीता।भास्कर ने पहले बल्लेबाजी की। सतीश कुमावत (36) और हितेश झामरवाल (35) ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। अजय सिंह ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और 44 रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए अजय और सुरेंद्र जांगिड़ (24) ने 62 रन जोड़े। भास्कर की टीम ने 20 ओवर में 5/176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। फर्स्ट इंडिया के भारत दीक्षित ने 2 विकेट लिए और दो कैच भी पकड़े।फर्स्ट इंडिया टीम 20 ओवर 8/158 रन ही बना सकी। गजराज भाटी (51), भारत दीक्षित (33) और कार्तिकेय सिंह (29) ने अच्छी बल्लेबाजी की। भास्कर की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे आकाश खंडेलवाल। उन्होंने 24/3 विकेट लिए। महेश शर्मा ने 2 जबकि कमलेश व अजय ने एक-एक विकेट लिया। नरेंद्र ने दो दर्शनीय कैच पकड़े।महेश शर्मा और आशुतोष शर्मा टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर रहे। दोनों ने 10-10 विकेट लिए। भास्कर के स्टेट एडिटर एलपी पंत और फर्स्ट इंडिया के सीईओ जगदीश चंद्र ने पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय जोशी और महासचिव मुकेश चौधरी ने सभी काे धन्यवाद दिया।प्रतिद्वंद्वी रनमहानगर टाइम्स 55*ईटीवी भारत 144*प्रेस क्लब-11 68*प्रेस क्लब टाइगर्स 86मीडिया-11 71फर्स्ट इंडिया 44468 रन01 शतक04 फिफ्टी156 औसत


Source: Dainik Bhaskar March 15, 2019 22:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */