भास्कर सवाल: ये रेलवे के अवैध वेंडर्स ही तो हैं... - News Summed Up

भास्कर सवाल: ये रेलवे के अवैध वेंडर्स ही तो हैं...


चार रेलवे जोन को जोड़ने वाले आदर्श रेलवे स्टेशन हॉकर्स मुक्त जोन घोषित किया गया है, लेकिन यहां की हकीकत इसके विपरीत है। अप-डाउन की 100 ट्रेनों में 24 घंटे डेढ़ हजार अवैध वेंडर्स धड़ल्ले से चल रहे हैं। वहीं प्लेटफार्म से लेकर ट्रैक तक खड़े होकर अवैध वेंडर्स कारोबार कर रहे हैं। जबकि खंडवा जंक्शन हॉकर्स मुक्त जोन घोषित है। शुक्रवार शाम 5 बजे जंक्शन पर पुष्पक ट्रेन के आते ही दोनों ओर 300 से अधिक अवैध वेंडर्स इंजन से लेकर पिछले डिब्बे तक खड़े हो गए। जबकि यात्रियों के लिए पानी, खाने व नाश्ते की व्यवस्था पुष्पक एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में भी है।जीआरपी थाने के पास पुष्पक एक्सप्रेस के जनरल कोच में ट्रैक पर खड़े होकर खानपान की सामग्री बेचते अवैध वेंडर्स।भास्कर संवाददाता | खंडवाचार रेलवे जोन को जोड़ने वाले आदर्श रेलवे स्टेशन हॉकर्स मुक्त जोन घोषित किया गया है, लेकिन यहां की हकीकत इसके विपरीत है। अप-डाउन की 100 ट्रेनों में 24 घंटे डेढ़ हजार अवैध वेंडर्स धड़ल्ले से चल रहे हैं। वहीं प्लेटफार्म से लेकर ट्रैक तक खड़े होकर अवैध वेंडर्स कारोबार कर रहे हैं। जबकि खंडवा जंक्शन हॉकर्स मुक्त जोन घोषित है। शुक्रवार शाम 5 बजे जंक्शन पर पुष्पक ट्रेन के आते ही दोनों ओर 300 से अधिक अवैध वेंडर्स इंजन से लेकर पिछले डिब्बे तक खड़े हो गए। जबकि यात्रियों के लिए पानी, खाने व नाश्ते की व्यवस्था पुष्पक एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में भी है।अवैध वेंडर्स के खिलाफ खबर प्रकाशित होने के बाद आरपीएफ/जीआरपी ने ड्यूटी चार्ज बढ़ा दिया। अब वे अवैध वेंडर्स से 10 की जगह 20 रुपए वसूल रहे हैं।सेंट्रल रेलवे के आरपीएफ आईजी अतुल श्रीवास्तव को अवैध वेंडर्स पर कार्रवाई के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा आपने फीडबैक दिया है, मैं दिखवाता हूं।


Source: Dainik Bhaskar March 15, 2019 21:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */