भास्कर एवं मंगलम मोटोकॉर्प के मेगा कॉर्निवल का शुभारंभ - News Summed Up

भास्कर एवं मंगलम मोटोकॉर्प के मेगा कॉर्निवल का शुभारंभ


चित्तौड़गढ़ | जिले के बेगूं क्षेत्र में दैनिक भास्कर के मीडिया पार्टनरशिप में मंगलम मोटोकॉर्प (रॉयल एनफील्ड) द्वारा मेगा कार्निवल का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। मंगलम मोटोकॉर्प के निदेशक यश अग्रवाल ने बताया कि काफी समय से हम यह महसूस कर रहे थे कि दूरदराज के लोग जो रॉयल एनफील्ड बाइक लेना चाहते हैं, चलाना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें चित्तौड़गढ़ आना पड़ता है, जो कि समय की कमी और दूरी के चलते संभव नहीं हो पाता है। इस चीज को ध्यान में रखते हुए मेगा कार्निवल का आयोजन तहसील और कस्बे स्तर पर करने का फैसला लिया है। जिसमें ग्राहक को एक ही जगह पर सेल्स, सर्विस, एक्सचेंज एवं फाइनेंस जैसी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होगी। मेगा कार्निवल आयोजन 20 मार्च तक अनवरत जारी रहेगा। मेगा कार्निवल के प्रथम दिन शुक्रवार को क्षेत्रवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। कार्निवल के प्रथम दिन 15 गाड़ियों की बुकिंग हुई तथा 23 गाड़ियों की ऑन सपोर्ट सर्विस की गई। इस अवसर पर मंगलम मोटोकॉर्प के मैनेजर करणी सिंह एवं स्टाफ सदस्यों के साथ कई फाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


Source: Dainik Bhaskar March 15, 2019 21:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */