अगले साल नहीं रूलाएगी प्याज की कीमत, सरकार ने की इस तरह की तैयारीनई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार ने इस साल देश में प्याज की आपूर्ति में भारी कमी को देखते हुए अगले साल एक लाख टन का बफर स्टॉक बनाने का निर्णय किया है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। आप सभी इस बात से अवगत है कि इस साल अक्टूबर से ही प्याज के दाम में लगातार तेजी का सिलसिला बना हुआ है। हाल में कुछ शहरों में प्याज का भाव 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था। आज भी देश के लगभग अधिकतर शहरों में प्याज 100 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है।इस साल से सबक लेकर निर्णयसरकार ने इसी चीज को देखते हुए यह निर्णय किया है ताकि आगे साल इस तरह की किसी भी स्थिति से बचा जा सके। सरकार ने इस साल प्याज का 56,000 टन का बफर स्टॉक तैयार किया था लेकिन यह कीमतों को रोकने के लिहाज से पर्याप्त नहीं था।मंत्री समूह की बैठक में प्याज पर चर्चासमाचार एजेंसी पीटीआइ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि हाल में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री समूह की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके बाद अगले साल से एक लाख टन का बफर स्टॉक तैयार करने का निर्णय किया गया। सरकार की ओर से नैफेड अगले साल भी बफर स्टॉक बनाना जारी रखेगी। अधिकारी ने कहा कि नैफेड मार्च से जुलाई के बीच सीधे किसानों से प्याज लेकर बफर स्टॉक तैयार करेगी।सरकार ने उठाए कई कदमइस साल मॉनसून में देरी और उसके बाद महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में असमय भारी बारिश के चलते प्याज के खरीफ उत्पादन में 26 फीसद तक की कमी दर्ज की गई। इसके बाद प्याज की कीमतों में तेजी देखने को मिली। सरकार ने इसके बाद प्याज की कीमतों को काबू में लाने के लिए कई कदम उठाए। सरकार ने इसके लिए प्याज की निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया। इसके साथ ही कारोबारियों के लिए प्याज की स्टॉक की सीमा तय कर दी। सरकार ने इन कदमों के अतिरिक्त अपने बफर स्टॉक से रियायती दरों पर प्याज की बिक्री की। इसके अलावा दूसरे देशों से प्याज का आयात भी किया गया।Posted By: Ankit Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran December 30, 2019 10:07 UTC