Sean Abbott भारत आने वाली ऑस्‍ट्रेल‍ियाई वनडे टीम से बाहर, आर्सी शॉर्ट शाम‍िल.. - News Summed Up

Sean Abbott भारत आने वाली ऑस्‍ट्रेल‍ियाई वनडे टीम से बाहर, आर्सी शॉर्ट शाम‍िल..


सीन एबॉट के चोट‍िल होने के कारण D'Arcy Short को ऑस्‍ट्रेल‍िया की वनडे टीम में स्‍थान म‍िल गया हैखास बातें मांसपेश‍ियों में ख‍िंचाव के कारण बाहर हुए एबॉट 14 जनवरी से भारत में तीन वनडे मैच खेलेगी ऑस्‍ट्रेलि‍याई टीम ऑस्‍ट्रेल‍ियाई टीम की कप्‍तानी एरॉन फ‍िंच संभालेंगेऑस्ट्रेलिया ने चोटिल तेज गेंदबाज सीन एबॉट (Sean Abbott)की जगह डी आर्सी शार्ट (D'Arcy Short)को भारत के आगामी दौरे के लिए (India tour)एरॉन फिंच की अगुवाई वाली वनडे टीम में शामिल किया है. एबॉट बिग बैश लीग में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चार सप्ताह के लिये बाहर हो गए, उनके चोट‍िल होने बाद शार्ट को 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. भारतीय दौरे की शुरुआत 14 जनवरी को मुंबई में होने वाले पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच से होगी. सीरीज का दूसरा वनडे 17 जनवरी कोऔर तीसरा वनडे 19 जनवरी को खेला जाएगा. तेज गेंदबाज पैट कमिन्स, जोश हेजलवुड, मिचेल स्‍टॉर्क और केन रिचर्डसन ऑस्ट्रेलियाई टीम में हैं, इसलिए चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज एबॉट की जगह शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शार्ट को चुना जो लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं.


Source: NDTV December 30, 2019 09:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */