अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- 'अपनी कुर्सी बचाने के लिए अन्याय करवा रहे हैं योगी'' - News Summed Up

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- 'अपनी कुर्सी बचाने के लिए अन्याय करवा रहे हैं योगी''


खास बातें अखिलेश ने कहा, योगी कुर्सी बचाने के लिए मुस्लमानों पर अन्याय करा रहे हैं अखिलेश ने कहा, लोग पुलिस की गोली से मारे गए हैं उन्होंने कहा, इसकी जिम्मेदार बीजेपी और खुद सीएम योगी आदित्यानथ हैंसमाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रदेश में नए नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन की आड़ में एक समुदाय विशेष पर अन्याय करवा रहे हैं. वह इसलिए क्योंकि वह जानते हैं कि बीजेपी के 200 विधायकों ने उनके खिलाफ विधानसभा में धरना-प्रदर्शन किया था. लिहाजा वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुसलमानों पर अन्याय करवा रहे हैं. योगी इस बात से घबराए हुए हैं और अपनी कुर्सी बचाने के लिए पुलिस के जरिए नाइंसाफी करवा रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसा इसलिए करा रहे हैं ताकि कोई भी अगले छह महीने तक उनसे यह न पूछे कि प्रदेश में कितना निवेश आया है.


Source: NDTV December 29, 2019 13:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */