राजस्थान के विधायक धीरज गुर्जर प्रियंका को स्कूटी पर बैठाकर पूर्व आईपीएस दारापुरी के घर ले गए थेलखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने जिस स्कूटी का चालान काटा है, वह राजदीप सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड हैDainik Bhaskar Dec 29, 2019, 07:57 PM ISTलखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को शनिवार शाम जिस स्कूटी पर बैठाकर रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी दारापुरी के घर ले जाया गया था, उसका लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने 6100 रुपए का चालान काटा है। यह स्कूटी राजस्थान के कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर चला रहे थे।पुलिस के मुताबिक, ड्र्राइविंग लाइसेंस न होने पर 2500 रुपए, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के लिए 500 रुपए, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 300 रुपए, खराब या फॉल्टी नंबर प्लेट के लिए 300 रुपए और गलत तरीके से गाड़ी चलाने पर 2500 रुपए का चालान किया गया है।दारापुरी के घर जाते वक्त पुलिस से विवाद हुआ थाशनिवार शाम को प्रियंका गांधी ने लखनऊ में पैदल मार्च किया था। जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। प्रियंका का आरोप है कि वह रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी दारापुरी के परिजन से मिलने उनके घर जा रही थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। प्रियंका का कहना था कि पुलिस यह तय नहीं कर सकती कि मैं कहां जाऊंगी। काफी रोक-टोक के बाद वह किसी तरह स्कूटी पर सवार होकर दारापुरी के घर पहुंची थीं।
Source: Dainik Bhaskar December 29, 2019 12:56 UTC