अंबानी ने अब दुबई में खरीदी सबसे महंगी हवेली: अलशया ​​​​​​​फैमिली से 1,354 करोड़ रु में खरीदा बीच-साइड ​​​​​​​मेंशन, पाम जुमेराह में यह उनकी दूसरी प्रॉपर्टी - News Summed Up

अंबानी ने अब दुबई में खरीदी सबसे महंगी हवेली: अलशया ​​​​​​​फैमिली से 1,354 करोड़ रु में खरीदा बीच-साइड ​​​​​​​मेंशन, पाम जुमेराह में यह उनकी दूसरी प्रॉपर्टी


Hindi NewsBusinessMukesh Ambani Dubai Palm Jumeirah Property Cost | Business Newsअंबानी ने अब दुबई में खरीदी सबसे महंगी हवेली: अलशया ​​​​​​​फैमिली से 1,354 करोड़ रु में खरीदा बीच-साइड ​​​​​​​मेंशन, पाम जुमेराह में यह उनकी दूसरी प्रॉपर्टीएक दिन पहलेकॉपी लिंकरिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दुबई में अब एक और नई प्रॉपर्टी खरीद ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश ने दुबई के पाम जुमेराह में ही करीब 1,354 करोड़ रुपए (163 मिलियन डॉलर) में एक और बीच-साइड मेंशन खरीद लिया है। इस डील से जुड़े लोगों का कहना है कि यह शहर की अब तक की सबसे बड़ी रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी डील है।इस प्रॉपर्टी को खरीदने के साथ ही मुकेश अंबानी ने अपना ही एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। दरअसल, इस साल की शुरुआत में मुकेश ने अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए पाम जुमेराह में ही करीब 640 करोड़ रुपए (80 मिलियन डॉलर) में एक बीच-साइड विला खरीदा था। इसके साथ ही वे दुबई में सबसे महंगा घर खरीदने वाले आदमी बने थे। अब मेंशन खरीदने के बाद यह रिकॉर्ड उनके नाम ही कायम है।अलशया फैमिली से खरीदा मेंशनब्लूमबर्ग की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने पिछले हफ्ते पाम जुमेराह में यह नया बीच-साइड मेंशन कुवैत के बिजनेस टाइकून मोहम्मद अलशया की फैमिली से खरीदा है। दुबई लैंड डिपार्टमेंट से इस बात की जानकारी मिली। हालांकि, रिलायंस और अलशया की ओर से इस डील को लेकर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। अलशया ऑर्गेनाइजेशन स्टारबक्स, H&M, विक्टोरिया सीक्रेट जैसे ब्रांड की लोकल फ्रेंचाइजी चलाता है।यह फोटोज अनंत अंबानी के पाम जुमेराह के बीच-साइड विला की हैं। मुकेश अंबानी के नए मेंशन की फोटोज अब तक सामने नहीं आई हैं।UAE में 80% विदेशी नागरिककरीब 99 लाख की आबादी वाले UAE में इस वक्त 80% से भी ज्यादा विदेशी नागरिक रहते हैं। प्राइवेट सेक्टर में काम कर ये लोग UAE की प्रॉपर्टी और शॉपिंग में इन्वेस्ट करते हैं। देश की इकोनॉमी बूस्ट करने में इन लोगों का अहम योगदान रहा है। दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने में इंडियन हमेशा से टॉप पर रहे हैं। नाइट फ्रैंक के ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार, सितंबर एंड में दुबई में प्रॉपर्टी के दाम 70% तक बढ़ गए हैं।दुनिया के 8वें सबसे अमीर आदमी हैं अंबानीफोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, 65 साल के मुकेश अंबानी 7.33 लाख करोड़ रुपए (88.5 बिलियन डॉलर) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 8वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी संपत्ति के तीन वारिस हैं, आकाश, अनंत और ईशा अंबानी। वे धीरे-धीरे अपने एम्पायर की बागडोर बच्चों को सौंप रहे हैं।पिछले साल UK में खरीदा था 631 करोड़ का घरअंबानी फैमिली विदेशों में अपनी अचल संपत्ति बढ़ा रही है। पिछले साल रिलायंस ने UK में स्टोक पार्क लिमिटेड से एक जॉर्जियन एरा मेंशन खरीदा था। यह मेंशन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश के लिए 631 करोड़ रुपए (79 मिलियन डॉलर) में खरीदा गया था। वहीं आकाश और अनंत की बहन ईशा न्यूयॉर्क में एक घर की तलाश कर रही हैं।


Source: Dainik Bhaskar October 20, 2022 18:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */