मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता हे है। वहीं, अब मुंबई (Mumbai) में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray) के विधायक भास्कर जाधव (Bhaskar Jadhav Banner) के खिलाफ बैनर लगाए गए हैं। भास्कर जाधव के खिलाफ यह बैनर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं। मुंबई में लगे इस बैनर में लिखा है कि, भास्कर जाधव को ढूंढ़ने वाले को 11 रुपये का इनाम दिया जाएगा।भास्कर जाधव पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसी बात पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बैनर लगाए हैं।मुंबई में बीजेपी द्वारा लगाए गए बैनर पर भास्कर जाधव की फोटो है। वहीं, बैनर पर लिखा है कि, “क्या आपने इन्हें कहीं देखा है? ढूंढ़ने वाले को 11/- रुपये का नकद इनाम।”ठाकरे गुट विधायक वैभव नाईक की जांच भ्रष्टाचार निरोधक विभाग कर रहा है। इसी वजह से 18 अक्टूबर को कुडाल में वैभव नाईक के समर्थन में मार्च निकाला गया। इस मार्च में विधायक भास्कर जाधव ने बीजेपी और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की आलोचना की थी। इसके साथ ही जाधव ने राणे की नकल भी की।उन्होंने कहा कि, “नारायण राणे के पास केवल एक कीर्तन है। मैंने शिवसेना छोड़ दी और शिवसेना समाप्त हो गई। उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री का पद दिया और शिवसेना समाप्त हो गई। आप कहते हैं कि शिवसेना खत्म हो गई है आप कहते हैं कि आपने 29 साल शिवसेना के लिए काम किया। तो इतने साल क्या कर रहे थे? “भास्कर जाधव के इस बयान के बाद शिवसेना और बीजेपी में एक बार फिर जंग शुरू हो गई। वहीं, भास्कर जाधव के खिलाफ नारायण राणे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया है। जाधव के खिलाफ नवी मुंबई, पुणे और सिंधुदुर्ग जिले के कुडाल थाने में मामला दर्ज किया गया है।भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुडाल थाने में शिकायत की है कि, ‘शिवसेना के ठाकरे गुट के विधायक भास्कर जाधव के खिलाफ केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे के खिलाफ अपमानजनक, अपमानजनक और भड़काऊ बयान देने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।’
Source: Dainik Bhaskar October 20, 2022 16:35 UTC