बर्तनों में भरा गंदा पानी।अलवर के थानागाजी के प्रतापगढ़ में गंदा पानी नलों में पहुंचा तो लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जब अधिकारियों कर्मचारियों ने नहीं सुनी तो परेशान होकर कलेक्टर को फोन किया। उसके बाद टीम ने जाकर सुध ली। बाद में लाइन को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।. कस्बे के लोगों ने बताया कि PHED के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। एक सप्ताह से नलों में गंदा पानी आने से बच्चों में बीमारी फैलने का डर है। भीषण गर्मी में पीने के पानी का संकट हो गया है।पंप चालक मूलचंद ने बताया कि ट्यूब बेल (बूस्टर) से ही गंदा पानी आ रहा है। पिछले एक साल से सम्पूर्ण कस्बे की पेयजलापूर्ति इस बूस्टर से हो रहा है। अब 6 दिनों से गंदा पानी आ रहा है। कस्बे के लोगों ने अफसरों को वीडियो बनाकर भेजा। बताया कि इसत तरह का पानी आ रहा है। लोगों की टंकियाें में गंदा पानी भर गया। इस कारण पूरी टंकी को खाली करना पड़ा।