virat rohit rift: कोहली-रोहित मतभेद पर बोले कपिल, मैदान पर खेल जरूरी - kapil dev says over virat rohit rift news commitment field is more important - News Summed Up

virat rohit rift: कोहली-रोहित मतभेद पर बोले कपिल, मैदान पर खेल जरूरी - kapil dev says over virat rohit rift news commitment field is more important


पूर्व कप्तान कपिल देव ने गुरुवार को कहा कि कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा के बीच ‘मैदान के बाहर मतभेद’ हो सकते हैं लेकिन जब तक मैदान के भीतर उनकी प्रतिबद्धता शत प्रतिशत होती है तो यह सब मायने नहीं रखना चाहिए। भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद कोहली और शर्मा के बीच कथित मतभेदों की खबरें आ रही थीं। हालांकि वेस्ट इंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान ने इसे खारिज किया था।कपिल ने कहा, ‘मैदान के बाहर मतभेद हो सकते हैं लेकिन यह निर्भर करता है कि आप मैदान पर कैसा खेलते हो। हर किसी को इसी पहलू को देखना चाहिए।’ कपिल और सुनील गावसकर के बीच उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते 80 के मध्य में सुर्खियां हुआ करते थे।अपनी कप्तानी में भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल ने कहा, ‘मैदान के बाहर, सोचने का तरीका अलग हो सकता है, आप चीजों को कैसे देखते हो, यह अलग हो सकता है। जब आप खेलते हो तो तब एक ही लक्ष्य होता है कि हम मैच कैसे जीत सकते हैं। यही अहम है। राय में मतभेद का मतलब यह है कि आप किसी को नीचे खींच रहे हो।’उन्होंने मीडिया से भी अपनी रिपोर्टिंग में जिम्मेदार होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘आपको (मीडिया) अपना काम करना होता है। थोड़ा बहुत तो आप भी अफवाह बनाने में मदद करते हो ना।’


Source: Navbharat Times August 01, 2019 14:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */