यूपी के फिरोजाबाद में बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने पर पुलिस द्वारा 500 रुपये का चालान काटे जाने से नाराज विद्युत लाइनमैन ने थाने की बिजली ही काट दी. एसडीओ (विद्युत) रणवीर सिंह ने बताया कि थाने पर कथित रूप से लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है. रास्ते में थाना लाइनपार चौकी प्रभारी ने हेलमेट न पहनने के कारण उसका 500 रुपये का चालान काट दिया. लाइनमैन का कहना है कि उसने बिजली एसडीओ के आदेश से काटी. इस मामले की खबर सोशल मीडिया पर चलने लगी, जिसके बाद दोनों विभागों के अधिकारियों में वार्ता हुई और रात को थाने की बिजली चालू हो सकी.
Source: NDTV August 01, 2019 14:03 UTC