warner sandpaper: एशेज सीरीज: पहले टेस्ट के दौरान वॉर्नर को दिखाए गए सैंडपेपर - ashes english fans wave sandpapers at aus opener david warner after his dismissal - News Summed Up

warner sandpaper: एशेज सीरीज: पहले टेस्ट के दौरान वॉर्नर को दिखाए गए सैंडपेपर - ashes english fans wave sandpapers at aus opener david warner after his dismissal


हाइलाइट्स बर्मिंगम में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को आउट होने के बाद स्थानीय प्रशंसकों ने सैंडपेपर दिखाएवॉर्नर पहली पारी के चौथे ओवर में केवल 2 रन बनाकर पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बनेइंग्लैंड क्रिकेट के ट्विटर अकाउंट से एक विडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कुछ फैंस सैंडपेपर दिखाते नजर आएऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट को पिछले साल बॉल टैंपरिंग का दोषी पाया गया थाइंग्लैंड की मेजबानी में खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर को आउट होने के बाद स्थानीय प्रशंसकों ने सैंडपेपर दिखाए। बर्मिंगम के एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान वॉर्नर पहली पारी के चौथे ओवर में केवल 2 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने।आउट होने के बाद वॉर्नर जब पविलियन की ओर जा रहे थे, तब कुछ दर्शकों ने सैंडपेपर दिखाए। इंग्लैंड क्रिकेट के ट्विटर अकाउंट से एक विडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कुछ फैंस सैंडपेपर दिखाते नजर आए।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, ओपनर डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में बॉल टैंपरिंग का दोषी पाया गया था। इसके कारण वॉर्नर और स्मिथ को एक-एक साल के लिए जबकि बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए बैन कर दिया गया था। तीनों की अब टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वर्ल्ड कप-2019 के दौरान भी वॉर्नर और स्मिथ को लेकर दर्शकों ने फब्तियां कसी थीं।


Source: Navbharat Times August 01, 2019 13:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */