स्वीडन का एक बड़ा शहर है गॉटनबर्ग। गॉटनबर्ग में नया ट्रेन स्टेशन बन रहा है जिसका नाम है कॉर्सवैगन ट्रेन स्टेशन। वहां जाकर आपको लाइट ऑन करके बैठ जाना है। उसके बाद आपकी जो मर्जी हो कीजिए, कोई तय काम नहीं है। जितनी देर आप वहां बैठे रहेंगे, एक फ्लोरीसेंट लाइट जलती रहेगी। जब उनके शिफ्ट का टाइम खत्म हो जाए तो उनको लाइट बंद करके स्टेशन से लौट आना होगा। इस प्रॉजेक्ट की निगरानी करने वाली कंपनी ऐटलस ऑब्सक्युरा ने जॉब के विवरण में लिखा है, 'एंप्लॉयी जो चाहे कर सकता है। वहां कोई तय काम नहीं है।'फोटो: साभार Public Art Agency Sweden
Source: Navbharat Times April 02, 2019 04:28 UTC