गेल 69 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे कि संदीप लामिछाने की एक ओवरस्पिन पर गेल बड़ा शॉट खेलने गए। मिडविकेट पर कॉलिन इनग्राम ने उछलकर कैच करने का प्रयास किया। कैच करने के बाद वह संतुलन खो रहे थे ऐसे में उन्होंने गेंद को करीब खड़े अक्षर पटेल की ओर उछाल दिया। इस रिले कैच ने गेल को आउट कर दिया। गेल ने 37 गेंदों पर 6 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। अपना पहला मैच खेल रहे स्पिनर हरप्रीत बरार ने बल्ले से भी उपयोगी पारी खेली। उन्होंने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए। बरार ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पंजाब का स्कोर 160 के पार पहुंचाया।
Source: Navbharat Times April 20, 2019 18:56 UTC