हाइलाइट्स यूपी के शामली जिले के कैराना में एक मछली लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई हैइस मछली के पेट पर 'अल्लाह' लिखा हुआ है और यह मछली चर्चा का विषय बन गईआलम यह है कि इस मछली को खरीदने के लिए लोग 5 लाख रुपये देने को भी तैयार हैंमछली पर लिखा है अल्लाहउत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना में एक मछली लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है और बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि इस मछली के लिए लोग 5 लाख रुपये देने को भी तैयार हैं। दरअसल, इस मछली के पेट पर 'अल्लाह' लिखा हुआ है और इसी वजह से यह अद्भुत मछली चर्चा का विषय बन गई है।कैराना में मछली का पालन करने वाले शबाब अहमद इसे अपने एक्वेरियम में पाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 8 महीने पहले वह इस मछली को लेकर आए थे। एक्वेरियम में जैसे-जैसे यह मछली बड़ी हो रही है, उसके पेट पर पीले रंग में 'अल्लाह' लिखा नजर आने लगा है। शादाब ने बताया कि जब से यह मछली उनके घर में आई है, तब से उनके परिवार में काफी तरक्की हुई है।शबाब ने बताया कि अब इस मछली की लाखों में बोली लगने लगी है। उन्होंने कहा, 'शामली के हाजी राशिद खान ने इस मछली की 5 लाख रुपये कीमत लगाई है। हालांकि मैं अभी और ज्यादा कीमत लगाए जाने का इंतजार कर रहा हूं।' शबाब कैराना के मोहल्ला आलकला में रहते हैं और इस अनोखी मछली को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। दूर-दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं।शबाब अहमद ने इस मछली के साथ एक्वेरियम में 10 अन्य मछलियों को भी रखा है। इस अनोखी मछली से अन्य मछलियां काफी छोटी हैं। उन्होंने कहा कि अल्लाह लिखी मछली कुदरत का करिश्मा है। हम इसे और अच्छे रेट मिलने पर ही बेचेंगे।
Source: Navbharat Times October 11, 2019 05:57 UTC