शाहीन बाग: महिलाओं की किस दलील पर भड़का सुप्रीम कोर्ट? दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब दो महीने से जारी CAA विरोधी प्रदर्शन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने सीधे तौर पर प्रदर्शनकारियों को हटाने का आदेश देने से इनकार कर दिया, हालांकि ये जरूर कहा कि इस तरह अनंतकाल के लिए किसी सार्वजनिक रास्ते को बंद नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा प्रदर्शन के दौरान ठंड के चलते हुई चार महीने के मासूम बच्चे की मौत पर भी कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की। इस विडियो रिपोर्ट में देखिए सर्वोच्च अदालत में आज क्या कुछ हुआ।
Source: Navbharat Times February 19, 2020 05:20 UTC