मैंने कहा कि ऐसा क्या कह दिया है, मैंने सत्य कहा है।'राहुल गांधी के करीबी कहे जाने वाले सैम पित्रोदा की ओर से अपने बयान को एक बार फिर सही करार देना कांग्रेस के लिए मुसीबत का सबब हो सकता है। बीजेपी उनकी इस टिप्पणी को एक बार फिर से चुनावी मुद्दा बना सकती है। पित्रोदा ने कहा, 'मैंने सच बोला था। मैंने एक सवाल किया था और मुझे इसका अधिकार है। मैं कोई प्रश्न कर लिया तो आप सिर्फ इसके लिए मुझे यह गैर-राष्ट्रवादी नहीं कह सकते। आप मुझे ऐसा कहने वाले कौन हैं? 'पित्रोदा ने कहा, 'अगर एयरफोर्स ने तीन सौ लोगों को मारा तो ठीक है। क्या इसके तथ्य और सबूत दिए जा सकते हैं?' पित्रोदा ने कहा कि भारत के लोगों को जानने का अधिकार है कि एयर फोर्स ने पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई और उसका क्या फर्क पड़ा। उन्होंने कहा, 'मैंने न्यू यॉर्क टाइम्स में रिपोर्ट पढ़ी इसलिए और ज्यादा जानने की इच्छा है। क्या वाकई में हमने हमला किया? क्या वाकई में 300 लोग मारे गए? एक नागरिक होने के नाते मुझे जानने का अधिकार है और मेरी ड्यूटी है कि मैं सवाल करूं। इसका मतलब यह नहीं कि मैं राष्ट्रवादी नहीं हूं या मैं उधर का पक्ष ले रहा हूं। अगर आप कहते हैं कि 300 लोग मारे गए तो वैश्विक मीडिया यह क्यों कह रहा है कि कोई नहीं मारा गया। मुझे एक नागरिक के तौर पर यह बुरा लगता है।'
Source: Navbharat Times April 20, 2019 11:03 UTC