personal finance: 30, 40, या 50? सभी उम्र के लोगों के लिए एक इमर्जेंसी फंड क्यों जरूरी है? - why emergency fund is so important? - News Summed Up

personal finance: 30, 40, या 50? सभी उम्र के लोगों के लिए एक इमर्जेंसी फंड क्यों जरूरी है? - why emergency fund is so important?


नौकरी छूटने से लेकर तुरंत कोई मेडिकल इमर्जेंसी आ जाने से लेकर अचानक घर के मेंटेनेंस की जरूरत पड़ने तक, फाइनैंशल इमर्जेंसी किसी भी रूप में हमारे सामने आ सकती है। एक इमर्जेंसी फंड एक ऐसा फंड होता है, जिसे अचानक किसी खर्च की जरूरत पड़ने पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए हमेशा तैयार रहने में ही बुद्धिमानी है। चाहे आप वेतनभोगी हों, फ्रीलांसिंग करते हों या अपना खुद का बिजनस करते हों, अचानक कोई जरूरत पड़ने पर उस जरूरत को पूरा करने के लिए हमेशा एक इमर्जेंसी फंड के साथ तैयार रहें।आपको हमेशा एक इमर्जेंसी फंड तैयार करके रखना चाहिए क्योंकि इमर्जेंसी बिन बताए आती है। एक इमर्जेंसी फंड निम्नलिखित तरीके से आपकी मदद कर सकता है:इमर्जेंसी में सबसे पहले आपके फाइनैंशल हेल्थ पर हमला होता है, जो आपको बहुत ज्यादा टेंशन में डाल सकता है। एक इमर्जेंसी फंड आपको मन की शांति देगा और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का आत्मविश्वास भी देगा।मान लीजिए आप अस्थायी रूप से बेरोजगार हैं, आप एक नौकरी ढूँढने के दौरान अपनी सेविंग्स के माध्यम से अपने खर्च का ख्याल रख सकते हैं। लेकिन, यदि आपके हाथ में एक इमर्जेंसी फंड नहीं है तो आपको अपनी नौकरी के मामले में मिल सकने वाले पहले ऑफर के साथ कम्प्रोमाइज करना पड़ सकता है या एक ख़राब फाइनेंशियल फैसला लेना पड़ सकता है। कुल मिलाकर, एक इमर्जेंसी फंड आपको अच्छी तरह मोलभाव करने की क्षमता प्रदान करता है।इमर्जेंसी आने पर, आपको अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन के भरोसे रहना नहीं पड़ेगा। एक इमर्जेंसी फंड आसानी से आपकी जरूरतों और खर्चों का ख्याल रख सकता है, जिससे आपको अचानक कर्ज के जाल में फंसने का डर नहीं रहता है।अपने खर्च का हिसाब लगाने के बाद एक ऐसा इमर्जेंसी फंड तैयार करने की कोशिश करें, जो आपके 3 से 6 महीने की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी हो। इसे अपने मौजूदा मंथली इनकम का 3 या 6 गुना मान लें। आप इससे ज्यादा पैसे भी रख सकते हैं। नकद पैसों की जरूरत का हिसाब लगाते समय, कर्ज, किराया, बिजली का बिल, इत्यादि जैसे खर्च को भी शामिल करें। शुरू-शुरू में यह थोड़ा कठिन लग सकता है, लेकिन समय के साथ आप एक अच्छा खासा इमर्जेंसी फंड तैयार कर सकते हैं। लेकिन, यह निश्चित रूप से आपकी पहली प्रायोरिटी होनी चाहिए। महंगाई के साथ-साथ बढ़ते इनकम और बदलते लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर इमर्जेंसी फंड का अमाउंट बढ़ाते रहना चाहिए।फंड अमाउंट तैयार करते समय इस बात पर भी ध्यान दिया जा सकता है कि आपकी पत्नी वेतनभोगी है या नहीं। यदि आपको अपने बच्चों, माता-पिता और पत्नी का खर्च उठाना पड़ता है तो फंड अमाउंट थोड़ा बड़ा होना चाहिए। अपने इमर्जेंसी फंड को रखने के लिए आपके द्वारा चुना जाने वाला निवेश साधन ऐसा होना चाहिए कि जरूरत पड़ने पर वहां से आसानी से पैसा निकाला जा सके। सेविंग्स बैंक अकाउंट, रेकरिंग और फिक्स्ड डिपॉजिट और लिक्विड म्यूच्युअल फंड्स आपके बेस्ट ऑप्शंस हैं।रेकरिंग/फिक्स्ड डिपॉजिट: फिक्स्ड डिपॉजिट और रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट को बड़ी आसानी के साथ खोला और तोड़ा जा सकता है, इसलिए ये पैसे रखने के लिए एक लोकप्रिय चॉइस बन गए हैं। आप हर महीने (या समय-समय पर) एक खास रकम निवेश कर सकते हैं और एक सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा इंट्रेस्ट कमा सकते हैं। इमर्जेंसी में आप इन्हें आसानी से तोड़ भी सकते हैं।यह पैसे जमा करने का एक लोकप्रिय माध्यम है। इस अकाउंट को चलाना बेहद आसान है और इसमें ATM के जरिए डेबिट कार्ड के माध्यम से नकद पैसे निकालने की सुविधा भी मिलती है। आपको इस अकाउंट में रखे गए पैसों पर 4 से 6 प्रतिशत इंट्रेस्ट मिल सकता है।ये डेट म्यूच्युअल फंड्स हैं, जहां आपका पैसा मुख्य रूप से कम समय सीमा वाले फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज में निवेश होता है। इन फंड्स का कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होता है और इनमें से 24 घंटे के भीतर पैसा निकाला जा सकता है। चूंकि अन्तर्निहित सिक्यॉरिटीज की समय-सीमा कम होती है और आम तौर पर यह 91 दिन से अधिक नहीं होती है, इसलिए इन फंड्स में अन्य म्यूच्युअल फंड्स की तुलना में सबसे कम इंट्रेस्ट रेट रिस्क होता है।यदि आप फाइनैंशल दृष्टि से तैयार हैं तो आप किसी भी इमर्जेंसी से आसानी से निपट सकते हैं। एक इमर्जेंसी फंड तैयार करके रखने से आपको फाइनैंशल ताकत मिलती है और इसे तैयार करके रखना जरूरी भी है। इसलिए आज ही एक इमर्जेंसी फंड की शुरुआत करें।(लेखक BankBazaar.comके CEO हैं)


Source: Navbharat Times April 20, 2019 10:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */