रिलायंस जियो जियो ने अपने 19 और 52 रुपये के छोटे रिचार्ज पैक्स खत्म कर दिए हैं। 19 रुपये के रिचार्ज में एक दिन की वैलिडिटी मिलती थी जबकि 52 रुपये के रिचार्ज में 7 दिन की वैलिडिटी यूजर्स को मिलती थी। यानी अब जियो यूजर्स के लिए कॉम्बो प्लान्स की शुरुआत 98 रुपये से होती है। 98 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।रिलायंस ने हाल ही में IUC टॉप अप प्लान्स इंट्रोड्यूस किए हैं। इसके बाद जियो ने अपने 19 और 52 रुपये के रिचार्ज पैक्स खत्म कर दिए हैं।जियो ने 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के IUC टॉप अप्स प्लान्स पेश किए हैं। IUC टॉप अप्स करके आप एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया जैसे दूसरे नेटवर्क्स पर बात कर सकते हैं।IUC को इंटरकनेक्ट यूजेस चार्ज कहा जाता है। ट्राई की ओर से दूसरे नेटवर्क्स पर किए जाने वाले कॉल्स के बदले कंपनियों के लिए 6 पैसे प्रति मिनट आईयूसी चार्ज निर्धारित किया गया है। यह चार्ज आउटगोइंग कॉल करने वाले ऑपरेटर को कॉल रिसीव करने वाले ऑपरेटर को देना पड़ता है। उदाहरण के तौर पर यदि कोई जियो यूजर वोडाफोन नंबर पर कॉल करता है तो जियो को 6 पैसे प्रति मिनट की दर से वोडाफोन को पैसे देने होंगे।TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक जियो का सब्सक्राइबर बेस 348 मिलियन पहुंच गया है। वहीं जियो की प्रतिद्वंदी कंपनी एयरटेल ( Airtel ) का साथ 5 लाख ग्राहकों ने अगस्त महीने में छोड़ दिया। जिसके बाद एयरटेल का सब्सक्राइबर बेस 327 मिलियन हो गया है।
Source: Navbharat Times October 19, 2019 16:40 UTC