हाइलाइट्स आयकर विभाग के आंकड़ों में सैलरी को लेकर चौंकाने वाला खुलासाडिपार्टमेंट के मुताबिक, देश में 9 लोगों को 100 करोड़ रुपये से अधिक की सैलरी500 करोड़ सैलरी क्लब में बीते वित्त वर्ष में कोई शामिल नहीं हुआदेश में करोड़पति करदाताओं की संख्या 20% बढ़कर 97,689 पर पहुंचीक्या आपको विश्वास होगा कि भारत में भी 100 करोड़ रुपये की सैलरी पाने वाले लोग हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, देश में केवल नौ लोग हैं, जिन्हें वित्त वर्ष 2017-18 में 100 करोड़ रुपये से अधिक की सैलरी मिली है। हालांकि, 500 करोड़ सैलरी क्लब में इस साल कोई शामिल नहीं हुआ, क्योंकि इतनी सैलरी किसी को भी नहीं मिली।टैक्स डिपार्टमेंट की मानें तो देश में लगभग 50,000 लोग सालाना एक करोड़ रुपये की सैलरी पा रहे हैं। डिपार्टमेंट ने करदाताओं द्वारा फाइल आईटीआर के डेटा का विश्लेषण किया है।2.9 करोड़ वेतनभोगी टैक्सपेयर्स में से 81.5 लाख लोगों की सैलरी 5.5 लाख रुपये से लेकर 9.5 लाख रुपये के बीच है।10-15 लाख रुपये के सैलरी ब्रैकेट में 22 लाख से अधिक टैक्सपेयर्स हैं।15-20 लाख रुपये के सैलरी ब्रैकेट में सात लाख से अधिक लोग हैं, जबकि 20-25 लाख रुपये की सालाना सैलरी लेने वालों की संख्या 3.8 लाख है।25-50 लाख रुपये की सैलरी लेने वालों की तादाद पांच लाख से अधिक है, जबकि 50 लाख से एक करोड़ रुपये के बीच सैलरी लेने वालों की संख्या 1.2 लाख है।एक करोड़ रुपये अधिक की सैलरी लेने वालों की संख्या 49,128 है, जिनमें से केवल नौ लोगों की सैलरी 100 करोड़ रुपये से अधिक है।100-500 करोड़ रुपये की सैलरी के सुपर रिच क्लब में नौ लोगों की सालाना सैलरी 128 करोड़ रुपये है। आयकरदाताओं की निजता का सुरक्षा करते हुए आयकर विभाग ने उनके नामों का खुलासा नहीं किया है।अगर तमाम आय वर्ग को ध्यान में रखें तो देश में करोड़पति करदाताओं की संख्या 20% बढ़कर 97,689 पर पहुंच गई है।
Source: Navbharat Times October 19, 2019 16:30 UTC