It’s time to choose speed! The 4.6⭐ rated #realme3Pro is now available on open sale 24X7 on @Flipkart and… https://t.co/hC3iZ91ssX — realme (@realmemobiles) 1559541600000Redmi Note 7 Pro को टक्कर देने के लिए अप्रैल में Realme 3 Pro लॉन्च किया गया था। कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आने वाला यह फोन अब तक फ्लैश सेल के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी ने इसकी ओपन सेल का ऐलान कर दिया है। यानी अब रियलमी 3 प्रो को ऑनलाइन खरीदने के लिए ग्राहकों को फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना होगा।यूजर्स कभी भी इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकेंगे। कंपनी के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। बता दें कि फिलहाल फ्लिपकार्ट पर सेल भी चल रही है, ऐसे में इस दौरान रियलमी 3 प्रो खरीदने वाले ग्राहकों को ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 10 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, रियलमी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी करने वाले ग्राहक मोबिक्विक ऑफर के तहत 10 पर्सेंट तक का सुपर कैशबैक भी पा सकते हैं।रियलमी 3 प्रो में 6.3 इंच का ड्यूड्रॉप फुल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2340X1080 पिक्सल है। फोन के बैक में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन अल्ट्रा HD मोड के साथ आता है जिससे यूजर्स 64MP रेजॉलूशन पर फोटो और विडियो शूट कर सकेंगे। सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो 4 इन 1 पिक्सल, एआई ब्यूटी, Sony IMX576 और स्टूडियो पोर्ट्रेट लाइटिंग मोड से लैस हैं।ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलने वाले इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रियलमी 3 प्रो में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग के साथ 4,045 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स फोन में 7 घंटे PUBG खेल सकेंगे और 9.5 घंटे YouTube विडियो देख सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स फोन में 18.3 घंटे वेब ब्राउजिंग भी कर सकेंगे।रियलमी 3 प्रो के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये और 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Source: Navbharat Times June 03, 2019 13:51 UTC