एपल का सबसे बड़ा इवेंट, 10 फोटो में देखें कैसा है माहौल - Dainik Bhaskar - News Summed Up

एपल का सबसे बड़ा इवेंट, 10 फोटो में देखें कैसा है माहौल - Dainik Bhaskar


Dainik Bhaskar Jun 03, 2019, 07:30 PM ISTएपल का ये इवेंट हर साल जून में होता है, जिसकी शुरुआत 1988 में की गई थीगैजेट डेस्क. टेक्नोलॉजी कंपनी एपल की डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस कुछ ही देर में कैलिफोर्निया के सेन जोस में शुरू होने जा रहा है। ये इवेंट सीईओ टिम कुक के किनोट प्रेजेंटेशन के साथ शुरू होगा, जो 7 जून तक चलेगा। इस इवेंट में कंपनी की तरफ से कई बड़े अनाउंसमेंट किए जाने हैं, जिनमें iOS 13 और मैकओएस 10.15 शामिल है। इवेंट में सॉफ्टवेयर अपग्रेड के साथ कुछ सर्विसेज का भी ऐलान किया जा सकता है। इसीलिए दुनियाभर की नजरें इस इवेंट पर टिकी हुई हैं। एपल की दीवानगी किस कदर तक छाई रहती है, इस बात को तो सभी जानते हैं। अब जब कैलिफोर्निया में इस इवेंट के शुरू होने में कुछ ही देर बाकी है, तो ऐसे में वहां पर किस तरह का माहौल है, ये बताने के लिए bhaskar.com कुछ चुनिंदा फोटो लेकर आया है, जिसे देखकर आप भी उस माहौल को फील कर सकते हैं।क्या है WWDC? WWDC इवेंट हर साल कैलिफोर्निया में आयोजित होता है, जिसमें दुनियाभर के डेवलपर्स को बुलाया जाता है।अमूमन एपल अपने नए प्रोडक्ट, इनोवेशन और सर्विस की लॉन्चिंग वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) इवेंट में करती रही है। इसकी शुरुआत कीनोट प्रेजेंटेशन से होती है।इसके अलावा एपल हर साल सितंबर में भी एक इवेंट आयोजित करता है, जिसमें आईफोन समेत कई बड़े हार्डवेयर्स को लॉन्च किया जाता है।WWDC में ज्यादातर सॉफ्टवेयर पर ही फोकस किया जाता है। इसका मतलब इस इवेंट में आईफोन के लिए iOS, Mac के लिए MacOS, एपल Watch के लिए WatchOS समेत कई सॉफ्टवेयर के अपग्रेड वर्जन को लॉन्च किया जाता है। हालांकि, WWDC में कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स की जानकारी भी देती है।1988 में हुई थी शुरुआत


Source: Dainik Bhaskar June 03, 2019 13:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */