गजब की फॉर्म में चल रहे विराट कोहली के लिए यह मैच बहुत ही अहम है। या यूं कह लें कि उन्हें अब हर मैच जीतना होगा तब टीम की उम्मीदें प्लेऑफ में पहुंचने की बनी रह सकती हैं। कोहली ने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ शानदार शतक लगाया था और टीम को जीत दिलाई थी। वह एक बार फिर विनिंग परफॉर्मेंस करना चाहेंगे। उनकी फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस सीजन में 9 पारियों में 42 की औसत से 378 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
Source: Navbharat Times April 21, 2019 07:33 UTC