जया प्रदा पर शर्मनाक बयानलोकसभा चुनाव: आजम खान ने डीएम को तनखैया बताया, बोले- सरकार आई तो साफ करवाऊंगा ज...Xलोकसभा चुनावों के लिए सियासी घमासान के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एसपी के वरिष्ठ नेता आजम खान के गढ़ में उन पर करारा प्रहार किया। आजम खान का नाम लिए बगैर योगी ने वहां के लोगों से कहा कि यहां के कलंक को खत्म कर लोकतंत्र स्थापित करने के लिए हमें एकजुट होकर सामने आना होगा। लोगों से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा को वोट देने की अपील करते हुए योगी ने कहा कि अब हमें ना मौन रहना है और ना ही अपराधी के साथ खड़ा होना है।बता दें कि पिछले दिनों आजम खान ने बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद आजम की चौतरफा निंदा हुई थी। यही नहीं महिला आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था और चुनाव आयोग ने 72 घंटे तक उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी।उधर, चुनावी रैली में विवादित बयान को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी 72 घंटे का बैन लगाया गया था। ऐसे में रामपुर में चुनावी रैली के दौरान अपने भाषण में सीएम योगी काफी संयमित भी दिखे। चुनाव प्रचार में अक्सर आक्रामक रुख अख्तियार करने वाले योगी ने काफी संयम तरीके से और अप्रत्यक्ष रूप से आजम खान को निशाने पर लिया।योगी ने कहा, 'रामपुर में लोकतंत्र को स्थापित करना है तो इसके लिए बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा का यहां से जीतना जरूरी है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अपराध के खिलाफ मौन ना रहें बल्कि अपनी आवाज बुलंद करें।' इस दौरान सीएम ने केंद्र और राज्य में एक ही सरकार होने के फायदे गिनाते हुए कहा कि जब दोनों जगह एक सरकार होगी तो विकास भी तेज होगा।पीएम मोदी की तारीफ करते हुए योगी ने कहा, 'देश की जनता जानती है कि हमारे स्वाभिमान और सुरक्षा की कोई रक्षा कर सकता है तो वह मोदी सरकार ही है। दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं और आप किसी से भी बात करेंगे तो वह यही कहेगा कि केंद्र में फिर बीजेपी सरकार बन रही है।'
Source: Navbharat Times April 21, 2019 07:30 UTC