phone battery problem: फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है? तो बदल दें ये आदतें - News Summed Up

phone battery problem: फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है? तो बदल दें ये आदतें


अगर आपको लगता है कि सिर्फ आपके फोन में जल्दी बैटरी डिस्चार्ज होने जैसी प्रॉब्लम है तो ऐसा नहीं है। बड़ी संख्या में यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में लो-बैटरी की प्रॉब्लम आती है और फोन कई बार चार्ज करना पड़ता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो अपने स्मार्टफोन की बैटरी के जल्दी ड्रेन हो जाने की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ट्रिक्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते हैं। ये हैं कुछ जरूरी टिप्स...क्या आप जानते हैं फोन के स्क्रीन पर तैरती हुई मछली या ऐसे ही किसी दूसरे लाइव वॉलपेपर को यूज करने से आपके फोन की बैटरी ज्यादा खर्च होती है। इसके बजाय किसी डार्क कलर के फोटो को वॉलपेपर बनाइए, बैटरी कुछ और देर चलेगी।स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी खाती है। स्क्रीन जितनी बड़ी होगी, जितनी ज्यादा चमकदार और हाई रेजॉलूशन वाली होगी, उसे उतनी ही ज्यादा पावर की जरूरत होगी। अगर आपके फोन में स्क्रीन ब्राइटनेस के लिए ऑटो मोड है, तो उसका इस्तेमाल करें, नहीं है, तो ब्राइटनेस को 50 फीसदी के आस-पास रखें। इससे बैटरी कम खर्च होगी। इसका एक फायदा और है और वह यह कि इससे आपकी आंखों पर कम जोर पड़ेगा। खास जरूरत के समय मसलन तेज धूप में फोटो या विडियो देखते समय ब्राइटनेस बढ़ा सकते हैं।आज-कल ऐप्स की भरमार है और वह भी फ्री, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बिना सोचे-समझे ऐप्स डाउनलोड करते रहें। काम के ऐप्स ही डाउनलोड करें और अगर आपको लगता है कि कुछ ऐप्स का इस्तेमाल अब आपने बंद कर दिया है तो उन्हें फोन से हटा दें। डाउनलोड किए गैरजरूरी ऐप्स अनइंस्टॉल करना आसान है, लेकिन उन बेकार ऐप्स का क्या करें, जो फोन में पहले से मौजूद थे, लेकिन आप कभी इस्तेमाल नहीं करते।अगर आपके फोन में बैटरी कम बची है तो उस समय के लिए कैमरे और विडियो का इस्तेमाल कम कर दें। बैटरी कुछ और देर चल जाएगी।रिंगटोन की आवाज की तुलना में वाइब्रेट होने में फोन को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है, इसलिए अगर जरूरी न हो तो फोन को वाइब्रेशन मोड पर न रखें। इसे Disable करके रखें।अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनते फोन में ब्लूटूथ, वाइ-फाई और मोबाइल डेटा हमेशा ऑन रहना है तो इस आदत को बदलें। इसकी वजह से बैटरी ज्यादा जल्दी खत्म हो जाती है और जरूरत पड़ने पर आपको दिक्कत हो सकती है।इसके लिए (Settings-Locations Services) में जाकर सभी बॉक्स से टिक मार्क हटा दें। लोकेशन सर्विसेज़ ऑन रहेंगी, तो फोन की लोकेशन ट्रैक करने के चक्कर में बैटरी खर्च करती रहेगी। जरूरत होने पर आप लोकेशन सर्विस को कुछ देर के लिए ऑन कर सकते हैं।


Source: Navbharat Times April 20, 2019 15:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */