other cities News: kailash manasarovar completed - कैलाश मानसरोवर यात्रा संपन्न - News Summed Up

other cities News: kailash manasarovar completed - कैलाश मानसरोवर यात्रा संपन्न


पिथौरागढ़, 26 सितंबर (भाषा) तीर्थयात्रियों के आखिरी जत्थों के मंगलवार की शाम नयी दिल्ली रवाना होने के साथ ही लिपुलेख दर्रे के जरिये होने वाली इस वर्ष की कैलाश—मानसरोवर यात्रा का समापन हो गया । इस यात्रा को संपन्न कराने वाली नोडल एजेंसी कुमाऊं मंडल विकास निगम :केएमवीएन: ने बुधवार को यहां बतााया कि खराब मौसम के कारण गत 22 सितंबर से गुंजी में फंसे 17 वें और 18 वें जत्थे के 49 तीर्थयात्रियों के कल शाम पिथौरागढ़ से नयी दिल्ली रवाना होने के साथ ही इस यात्रा का समापन हो गया है । केएमवीएन के महाप्रबंधक टीएस मर्तोलिया ने कहा कि अगर ये दोनों जत्थे 22 सितंबर को ही पिथौरागढ़ एयरबेस पर पहुंच जाते तो 23 सितंबर को ही यात्रा का समापन हो जाता । तय कार्यक्रम के हिसाब से 12 जून को शुरू हुई यात्रा को आठ सितंबर को संपन्न होना था । हालांकि, यह निर्धारित समय से 17 दिन बाद समाप्त हुई । लिपुलेख दर्रे के जरिये इस तीर्थयात्रा के इतिहास में इस वर्ष पहली बार ऐसा हुआ जब पिथौरागढ़ और गुंजी के बीच तीर्थयात्रियों का आवागमन वायुसेना के हेलीकॉप्टरों के जरिये हुआ । इस बार मौसम बहुत खराब रहा जिसके कारण तीर्थयात्रियों को आगे बढ़ने के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा । खराब मौसम के कारण कई दिनों तक हेलीकॉप्टर के उड़ान नहीं भर पाने से 11 तीर्थयात्री अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर चले गये । इस वर्ष लिपुलेख दर्रे के जरिये कुल 906 श्रद्धालुओं ने कैलाश—मानसरोवर यात्रा पूरी की ।


Source: Navbharat Times September 26, 2018 12:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */