other cities News: नैनीताल: लाइन में लगकर बच्चे का इलाज कराती नजर आईं डीएम की पत्नी - wife of nainital dm sets best example of simplicity - News Summed Up

other cities News: नैनीताल: लाइन में लगकर बच्चे का इलाज कराती नजर आईं डीएम की पत्नी - wife of nainital dm sets best example of simplicity


अपने बच्चे के साथ लाइन में लगीं डीएम की पत्नीहाइलाइट्स नैनीताल के एक अस्पताल में लाइन में लगकर बच्चे का इलाज कराती दिखीं डीएम की पत्नीनैनीताल के डीएम सविन बंसल की पत्नी सुरभि ने अस्पताल में किसी को अपना परिचय नहीं बतायाउन्होंने लाइन में लगकर पर्ची कटवाई और आधे घंटे बाद नंबर आने पर बच्चे का इलाज करायाइस सादगी की चर्चा पूरे शहर में हैउत्तराखंड के नैनीताल जिले के जिलाधिकारी सविन बंसल की पत्नी ने सादगी की मिसाल पेश की है। शुक्रवार को अपने बच्चे का इलाज कराने पहुंची डीएम की पत्नी सुरभि ने अस्पताल में अपनी पहचान नहीं बताई। उन्हें काउंटर पर पर्ची कटवाई और आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर अपने बच्चे का उपचार करवाया।जानकारी के मुताबिक, सुरभि शुक्रवार को नैनीताल के बीडी पांडेय अस्पताल में बच्चे का उपचार कराने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अपने पति के ओहदे का हवाला देने की बजाय आम मरीज की तरह बच्चे का उपचार कराया। उन्होंने पहचान छिपाते हुए आम मरीज की तरह लाइन में लगकर पर्ची कटवाई। करीब आधा घंटा लाइन में लगने के बाद उनका नंबर आया।अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने किसी को यह एहसास नहीं होने दिया कि वह जिलाधिकारी की पत्नी हैं। अस्पताल से लौटते समय जब उन्हें लेने के लिए जिलाधिकारी की गाड़ी आई तो बात सामने आई। इसके बाद उनकी इस सादगी की चर्चा पूरे शहर में है।


Source: Navbharat Times July 19, 2019 15:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */