अपने बच्चे के साथ लाइन में लगीं डीएम की पत्नीहाइलाइट्स नैनीताल के एक अस्पताल में लाइन में लगकर बच्चे का इलाज कराती दिखीं डीएम की पत्नीनैनीताल के डीएम सविन बंसल की पत्नी सुरभि ने अस्पताल में किसी को अपना परिचय नहीं बतायाउन्होंने लाइन में लगकर पर्ची कटवाई और आधे घंटे बाद नंबर आने पर बच्चे का इलाज करायाइस सादगी की चर्चा पूरे शहर में हैउत्तराखंड के नैनीताल जिले के जिलाधिकारी सविन बंसल की पत्नी ने सादगी की मिसाल पेश की है। शुक्रवार को अपने बच्चे का इलाज कराने पहुंची डीएम की पत्नी सुरभि ने अस्पताल में अपनी पहचान नहीं बताई। उन्हें काउंटर पर पर्ची कटवाई और आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर अपने बच्चे का उपचार करवाया।जानकारी के मुताबिक, सुरभि शुक्रवार को नैनीताल के बीडी पांडेय अस्पताल में बच्चे का उपचार कराने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अपने पति के ओहदे का हवाला देने की बजाय आम मरीज की तरह बच्चे का उपचार कराया। उन्होंने पहचान छिपाते हुए आम मरीज की तरह लाइन में लगकर पर्ची कटवाई। करीब आधा घंटा लाइन में लगने के बाद उनका नंबर आया।अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने किसी को यह एहसास नहीं होने दिया कि वह जिलाधिकारी की पत्नी हैं। अस्पताल से लौटते समय जब उन्हें लेने के लिए जिलाधिकारी की गाड़ी आई तो बात सामने आई। इसके बाद उनकी इस सादगी की चर्चा पूरे शहर में है।
Source: Navbharat Times July 19, 2019 15:12 UTC