ms dhoni: धोनी को 1-2 आईपीएल मैचों से आराम देने की जरूरत: श्रीकांत - krishnamachari srikkanth says need to rest dhoni focus on world cup 2019 - News Summed Up

ms dhoni: धोनी को 1-2 आईपीएल मैचों से आराम देने की जरूरत: श्रीकांत - krishnamachari srikkanth says need to rest dhoni focus on world cup 2019


पूर्व भारतीय क्रिकेटर के श्रीकांत ने कहा है कि चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आगामी वर्ल्ड कप के चलते आईपीएल के कुछ मैचों में आराम देना चाहिए। धोनी की पीठ में समस्या है और वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान भी मैदान पर परेशान से नजर आए थे।धोनी को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीएसके के पिछले मैच में आराम दिया गया था। श्रीकांत ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के एक कॉलम में लिखा, 'वर्ल्ड कप पर फोकस है और ऐसे में मुझे लगता है कि धोनी को 1 या 2 मैच के लिए आराम देना चाहिए ताकि उनकी पीठ की समस्या पूरी तरह ठीक हो सके।' इंग्लैंड की मेजबानी में वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से होगी।37 वर्षीय धोनी ने अब तक मौजूदा सीजन में 8 मैचों की 6 पारियों में कुल 230 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नै सुपर किंग्स ने 3 बार आईपीएल ट्रोफी जीती है।श्रीकांत ने साथ ही कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर कुलदीप यादव का प्रदर्शन आईपीएल के मौजूदा सीजन में खास नहीं रहा है और ऐसे में टीम पर इसका असर भी पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में केकेआर टीम को आंद्रे रसेल के अलावा नीतीश राणा के योगदान की जरूरत होगी।


Source: Navbharat Times April 21, 2019 05:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */