श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर कोलंबो समेत कई जगहों से धमाकों की खबरें हैं. कोलंबो में दो चर्च में ईस्टर प्रार्थनासभा के दौरान विस्फोट और दो होटल के पास विस्फोट में अब तक 137 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि चर्च के अलावा दो अन्य होटल के पास भी धमाके हुए हैं. पुलिस ने बताया है कि विस्फोट राजधानी के कई आलीशान होटलों और एक चर्च में हुआ है, जबकि दो अन्य धमाके कोलंबो के बाहर चर्च में हुए हैं. भारतीय दूतावास की ओर से ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है 'कोलंबो और बट्टीकालोआ में धमाके की खबरे हैं.
Source: NDTV April 21, 2019 04:54 UTC