lok sabha chunav 2019: जेल से बाहर नहीं आ सकते लालू: नीतीश पर तेजस्वी का पलटवार-फैसला कोर्ट को करना है - nitish kumar said he will not let lalu yadav come out of jail it will be the court decision not - News Summed Up

lok sabha chunav 2019: जेल से बाहर नहीं आ सकते लालू: नीतीश पर तेजस्वी का पलटवार-फैसला कोर्ट को करना है - nitish kumar said he will not let lalu yadav come out of jail it will be the court decision not


Xआरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सूबे के सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने फिर इस बात को दोहराया कि नीतीश कुमार और बीजेपी लोगों ने मिलकर लालूजी को जेल भिजवाया है। आरजेडी नेता ने दो टूक करहा कि हमारे पिता लालू यादव जेल से बाहर आएंगे या नहीं यह फैसला कोर्ट को करना है, नीतीश कुमार या नरेंद्र मोदी को नहीं।बता दें कि नीतीश कुमार ने एक रैली में कहा कि अब लालू यादव चाहें जो कर लें, वह जेल से बाहर नहीं आने वाले। नीतीश ने कहा कि कोर्ट ने उन्हें सजा दी है लेकिन वह लगातार बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। नीतीश ने कहा कि इस कोशिश में वह कामयाब नहीं होंगे।उधर, नीतीश के इस बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा, 'नीतीश जी ने कहा है कि वह मेरे पिता को जेल से बाहर नहीं आने देंगे। इससे हमारा वह आरोप सिद्ध होता है जिसमें हमने कहा था कि नीतीश कुमार और बीजेपी के लोगों ने ही मेरे पिता को जेल भिजवाया है। हमारी याचिका हाई कोर्ट में है। जो भी निर्णय है वह हाई कोर्ट से होना है, नीतीश कुमार या नरेंद्र मोदी के द्वारा नहीं।'बता दें कि इससे पहले लालू यादव ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए नीतीश को नसीहत देने की कोशिश की। इस पोस्ट में लालू ने पार्टी चिह्न के जरिए निशाना साधते हुए लिखा था, 'लालटेन' जहां एक तरफ प्रकाश का तो वहीं 'तीर' मार-काट का हथियार है। तुम अब 'कीचड़ वाले फूल' में तीर घोंपो या छुपाओ। तुम्हारी मर्जी।'


Source: Navbharat Times May 14, 2019 06:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */