kamlesh tiwari murder case: कमलेश तिवारी: मर्डर से आरोपियों की गिरफ्तारी तक, वारदात की पूरी कहानी - know all about hindu leader kamlesh tiwari murder case - News Summed Up

kamlesh tiwari murder case: कमलेश तिवारी: मर्डर से आरोपियों की गिरफ्तारी तक, वारदात की पूरी कहानी - know all about hindu leader kamlesh tiwari murder case


हाइलाइट्स हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या का खुलासा हो गया है, हत्या की साजिश सूरत में रची गईवारदात में शामिल तीन संदिग्ध सूरत में पुलिस हिरासत में, जिनसे पूछताछ जारी है, मिठाई के डिब्बे से मिला सुरागबदमाशों ने कमलेश से उनके घर में ही बने ऑफिस में मुलाकात की और उनके साथ चाय भी पी, इसके बाद हत्याकमलेश की पत्नी की तरफ से दर्ज FIR के आधार पर मुफ्ती नईम काजमी और मौलाना अनवारुल हक हिरासत मेंकमलेश तिवारी मर्डर के आरोप में तीन हिरासत मेंतीन आरोपी हिरासत मेंहिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या का खुलासा हो गया है। हत्या की साजिश सूरत में रची गई थी। वारदात में शामिल तीन संदिग्ध सूरत में पुलिस हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ जारी है। शुक्रवार को लखनऊ में कमलेश से उनके घर में ही बने ऑफिस में मुलाकात की और उनके साथ चाय भी पी थी। बदमाशों के हाथ में मिठाई का डिब्बा भी था। यही मिठाई का डिब्बा पुलिस के लिए इस हत्या का खुलासा करने के लिए सबसे बड़ा हथियार बना। अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें गुजरात एटीएस की टीम ने छापेमारी कर तीनों संदिग्धों को हिरासत में लिया है।बदमाशों ने कमलेश से उनके घर में ही बने ऑफिस में मुलाकात की और उनके साथ चाय भी पी। उनके हाथ में मिठाई का डिब्बा था। उन्होंने गला रेतने से पहले कमलेश तिवारी को गोली भी मारी। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए।कमलेश को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बदमाशों ने कमलेश तिवारी से मिलने से पहले उन्हें कॉल भी की थी।कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप मच गया। राजधानी में विभिन्न स्थानों पर कमलेश के समर्थकों ने दुकानें बंद करवा दीं। इतना ही नहीं, कुछ जगहों पर कमलेश के समर्थकों के द्वारा चक्का जाम और तोड़फोड़ भी की गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी सरकार ने लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एस. भगत की अगुआई में 3 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। लखनऊ के पुलिस अधीक्षक (अपराध) दिनेश पुरी और एसटीएफ के क्षेत्राधिकारी पीके मिश्र की टीम तुरंत जांच में जुट गई। गुजरात एटीएस से संपर्क साधा गया। मिठाई का डिब्बा सूरत जिले की जिस दुकान से संबंधित था, वहां के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज की छानबीन शुरू की गई। यूपी पुलिस की एक टीम गुजरात के लिए रवाना हो गई।कमलेश की पत्नी किरण की तहरीर पर शुक्रवार को ही इस मामले में मुफ्ती नईम काजमी, अनवारुल हक समेत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। किरण का आरोप है कि काजमी और हक ने वर्ष 2016 में कमलेश का सिर कलम करने पर क्रमशः 51 लाख और 1.5 करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया था। इन्हीं लोगों ने साजिश कर उनके पति की हत्या कराई है।कमलेश की पत्नी की तरफ से दर्ज एफआईआर के बाद यूपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात ही मुफ्ती नईम काजमी और मौलाना अनवारुल हक को हिरासत में ले लिया।शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी ने बताया, 'सूचनाएं और सुराग मिलने के बाद शुक्रवार को ही छोटी-छोटी टीमों को गठित किया गया था। हमारी टीम ने छानबीन में पाया कि घटना के तार गुजरात से जुड़े हुए हैं। मिठाई के डिब्बे से जो सुराग मिले उसके बाद मैंने स्वयं गुजरात के डीजीपी से बात की और महत्वपूर्ण सूचनाओं को हासिल करना शुरू किया।यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि इस वारदात में शामिल संदिग्धों से प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि हत्या की साजिश के पीछे मुख्य वजह कमलेश तिवारी का 2015 का भड़काऊ भाषण था और मिठाई का डिब्बा आरोपियों को दबोचने में मददगार साबित हुआ। डीजीपी ने कहा कि आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।डीजीपी ने बताया, 'पूछताछ और उपलब्ध तकनीकी साक्ष्यों की जांच के आधार पर दो मुख्य अभियुक्त जो कि लखनऊ में इस घटना में सम्मिलित रहे हैं, उनके बारे में यूपी पुलिस ने जानकारी हासिल कर ली है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर युद्धस्तर पर कार्रवाई की जा रही है।'डीजीपी ने रशीद पठान को वारदात का मास्टरमाइंड बताया है। रशीद पठान कंप्यूटर का जानकार है और टेलर का काम करता है, उसी ने शुरुआती प्लान बनाया था। बचे हुए जो संदिग्ध अपराधी हैं, उनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।


Source: Navbharat Times October 19, 2019 08:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */