industrial production: अर्थव्यवस्था में सुस्ती बढ़ी, अगस्त में औद्योगिक उत्पादन 1.1 प्रतिशत घटा - industrial production down 11 percent in august - News Summed Up

industrial production: अर्थव्यवस्था में सुस्ती बढ़ी, अगस्त में औद्योगिक उत्पादन 1.1 प्रतिशत घटा - industrial production down 11 percent in august


हाइलाइट्स अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 1.2 प्रतिशत घटा, अगस्त 2018 में 5.2% थाबिजली क्षेत्र का उत्पादन 0.9 प्रतिशत नीचे आया, खनन क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि 0.1% पर स्थिरअप्रैल से अगस्त की अवधि के दौरान औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 2.4 प्रतिशत रह गई हैमैन्युफैक्चिरिंग, बिजली और खनन क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन की वजह से अगस्त महीने में औद्योगिक उत्पादन 1.1 प्रतिशत घट गया। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। अगस्त, 2018 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) 4.8 प्रतिशत बढ़ा था। जुलाई महीने में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर 4.3 प्रतिशत रही थी।अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 1.2 प्रतिशत घट गया। अगस्त, 2018 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 5.2 प्रतिशत बढ़ा था। IIP में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की हिस्सेदारी 77 प्रतिशत है। समीक्षाधीन महीने में बिजली क्षेत्र का उत्पादन 0.9 प्रतिशत नीचे आया। अगस्त, 2018 में बिजली क्षेत्र का उत्पादन 7.6 प्रतिशत बढ़ा था।वहीं, खनन क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि 0.1 प्रतिशत पर स्थिर रही। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त की अवधि के दौरान औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 2.4 प्रतिशत रह गई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 5.3 प्रतिशत रही थी।


Source: Navbharat Times October 11, 2019 13:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */