Rajasthan News In Hindi : Congress parshad of Nagar nigam Jaipur Suman Gurjar arrested for taking bribe of Rs. 1.25 - News Summed Up

Rajasthan News In Hindi : Congress parshad of Nagar nigam Jaipur Suman Gurjar arrested for taking bribe of Rs. 1.25


सांगानेर स्थित निजी निवास पर एसीबी टीम ने की कार्रवाईरिश्वत में 50 हजार रूपए नकद व 75 हजार के सेल्फ चेक लिएDainik Bhaskar Oct 11, 2019, 07:45 PM ISTजयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की विशेष अनुसंधान इकाई की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम, जयपुर में वार्ड नंबर 39 की पार्षद सुमन गुर्जर को 1.25 लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सुमन गुर्जर कांग्रेस से पार्षद है। एसीबी ट्रेप से पहले पार्षद परिवादी ठेकेदार से 50 हजार रूपए वसूल चुकी थी। वह कुल पौने 2 लाख रूपए मांग रही थी।एसीबी की गिरफ्त में आई पार्षद सुमन गुर्जर नगर निगम में महिला उत्थान समिति की चेयरमेन भी है। उसको 50 हजार रुपए नगद एवं 75 हजार रुपए की सेल्फ चेक लेते हुए एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से राजनीतिक महकमे में हड़कंप मच गया। नगर निगम के गलियारों में भी ट्रेप की चर्चा रही।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में शिकायत देकर बताया कि जयपुर नगर निगम वार्ड नंबर 39 में सीसी रोड बनाने के लिए उसे 60 लाख रुपए का वर्क आर्डर मिला था।वार्ड नंबर 39 में सीसी रोड बनाने के कार्य में पार्षद सुमन गुर्जर द्वारा अवरोध उत्पन्न कर परिवादी से उक्त राशि का 3 प्रतिशत के हिसाब से 1.75 हजार रुपए रिश्वत की राशि लेने की मांग की। इनमें 50 हजार रुपए रिश्वत के रूप में परिवादी से पूर्व में ही पार्षद द्वारा ले लिए गए थे।एसीबी के विशेष अनुसंधान इकाई के प्रभारी एएसपी हेमाराम चौधरी के नेतृत्व में एसआईयू यूनिट के निरीक्षक हेमंत वर्मा द्वारा मांग का सत्यापन किया गया। इसके बाद शुक्रवार को ट्रैप रचा गया। जिसमें पार्षद सुमन गुर्जर को उनके सांगानेर स्थित आवास पर परिवादी ठेकेदार से सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इन नकद रकम व चैक को जब्त कर लिया।


Source: Dainik Bhaskar October 11, 2019 13:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */