india tour of australia 2018 19 News: india vs australia india on course to create history first test series win in australia - INDvsAUS: भारत को इतिहास रचने से नहीं रोक पाएगी सिडनी की बारिश - News Summed Up

india tour of australia 2018 19 News: india vs australia india on course to create history first test series win in australia - INDvsAUS: भारत को इतिहास रचने से नहीं रोक पाएगी सिडनी की बारिश


बारिश सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन का खेल बिगाड़ रही है। ऐसा लग रहा है कि सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के चौथे मैच में आगे अब खेल नहीं हो पाएगा। लेकिन यह भी तय है कि यह बारिश भी भारत को इतिहास रचने से रोक नहीं पाएगी। भारत ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने के मुहाने पर खड़ा है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है और सिडनी में आधिकारिक घोषणा होते ही भारत 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतेगा।भारतीय टीम पहली बार 1947-48 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने गई थी। लाला अमरनाथ की टीम डॉन ब्रैडमैन की मजबूत टीम से भिड़ी थी। इसके बाद भारत कुल मिलाकर 11 बार और ऑस्ट्रेलिया पहुंची लेकिन हर बार वह जीत से दूर ही रहा। 8 बार उसे हार मिली और तीन मौकों वह सीरीज ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा। यह भारत का 12वां ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दौरा था।भारत की बल्लेबाजी, विशेषकर चेतेश्वर पुजारा ने इस सीरीज मे शानदार प्रदर्शन किया और कुल तीन सेंचुरी लगाईं। उन्होंने सीरीज में 521 रन बनाए। सात पारियों में उन्होंने 74.42 की औसत से रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ 193 रन रहा। पुजारा के बाद युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इस सीरीज में 350 रन बनाए और विराट कोहली (282) को पीछे छोड़ दिया। पंत ने सीरीज में 20 कैच भी पकड़े।भारतीय बोलिंग की बात करें तो जसप्रती बुमराह की रफ्तार, उछाल और स्विंग ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने 21 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी ने 16 इशांत शर्मा ने 11 विकेट लिए।सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में बारिश ने काफी खलल डाला। तीसरे दिन 16.3 ओवर का खेल नहीं हो पाया और चौथे दिन भी सिर्फ 25.2 ओवर का खेल हुआ। भारत ने चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया। 1988 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को अपनी धरती पर फॉलोऑन का सामना करना पड़ा। वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर आखिरी बार 6 जनवरी 1986, को सिडनी टेस्ट में ही फॉलोऑन दिया था। वह मैच ड्रॉ रहा था।भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 622 रन बनाए थे। जवाब में कुलदीप यादव के पांच विकेटों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 300 रनों पर ऑल आउट कर दिया। चौथे दिन जब खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के छह रन बना लिए थे।


Source: Navbharat Times January 07, 2019 03:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */