अमिताभ बच्चन का प्रयागराज कुंभ से है यह कनेक्शन, साझा करेंगे यादें - News Summed Up

अमिताभ बच्चन का प्रयागराज कुंभ से है यह कनेक्शन, साझा करेंगे यादें


मुंबई। प्रयागराज इलाहाबाद में अर्ध कुंभ मेला 2019 आयोजित किया जा रहा है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी प्रयागराज में ही जन्मे और पले-बढ़े हैं। इस कारण प्रयागराज में लगने वाले कुंभ और अर्द्धकुंभ से अमिताभ की कई यादें जुड़ी हैं। खास बात यह है कि, अमिताभ अपनी यादों को वीडियो के जरिए साझा करेंगे।अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन कुछ न कुछ नया अपने फैंस के लिए पेश करते हैं। अब वे प्रयागराज इलाहाबाद में होने वाले अर्ध कुंभ मेले से जुड़ी अपनी यादों को भी अपने फैंस तक अलग अंदाज में पहुंचाएंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश के टूरिज्म एडिशनल चीफ सेक्रेट्री अवनीश अवस्थी के मुताबिक, पर्यटन मंत्री ने निजी तौर पर अमिताभ बच्चन से हमारे लिए कुछ फिल्म्स बनाने का आग्रह किया था। चार फिल्मों के जरिए उन्होंने कुंभ की यादें साझा की हैं। ये खास तौर पर नई पीढ़ी के लिए हैं। उनके इस सहयोग के लिए हम उनके आभारी हैं। यह जानकारी एएनआई द्वारा साझा की गई है।यह भी पढ़ें: Box Office: सिंबा Super Hit, शनिवार को जमकर कमाई, रेस 3 को भी पछाड़ाफिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म ब्रह्रास्त्र होगी जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अहम भूमिका में नजर आएंगे। पिछले साल अमिताभ बच्चन 102 नॉट आउट में अहम भूमिका निभाते नजर आए थे। इस फिल्म के जरिए लगभग 27 साल बाद ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन को एक साथ बिग स्क्रीन पर देखने का मौका मिला था। 2018 में ही फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान के जरिए अमिताभ और आमिर खान पहली बार बिग स्क्रीन पर एक साथ नजर आए।यह भी पढ़ें: Golden Globes Awards सोमवार की सुबह, रेस में लेडी गागा, ब्लैक पेंथर और वाइसPosted By: Rahul soni


Source: Dainik Jagran January 07, 2019 03:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */