सीआरपीएफ जवान ने मौत से पहले फोन कर मां से कहा, मुझे कोई मार देगा - News Summed Up

सीआरपीएफ जवान ने मौत से पहले फोन कर मां से कहा, मुझे कोई मार देगा


भिंड, जेएनएन। अटेर के जलपुरी गांव निवासी सीआरपीएफ जवान मुकेश बाबू जयंत (38) की श्रीनगर के पंथाचौक में गोली लगने से मौत हो गई है। सीआरपीएफ के कमांडिंग ऑफिसर ने जवान के घर फोन कर बताया गुस्से में मुकेश बाबू ने पहले दो साथी जवानों को गोली मारी फिर इंसास रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि घटना शनिवार रात 9:30 बजे की है।खबर सुनने के बाद से जवान की बुजुर्ग मां शांतिबाई जयंत का रो-रोकर बुरा हाल है। मां रोते हुए कह रही है दिन में 1 बजे बेटे ने फोन कर कहा था कि लगता है उसे कोई मार देगा। फोन करने के 9 घंटे बाद मौत की खबर आ गई। जवान के बेटे और बेटी ने हत्या की आशंका जाहिर की है। सीआरपीएफ की टुकड़ी पंथाचौक से जवान के शव को लेकर भिंड के लिए रवाना हो गई है।सीआरपीएफ ने बताया कि घटनाक्रम अटेर के जलपुरी गांव निवासी मुकेश बाबू जयंत पिता रामदयाल जयंत वर्तमान में श्रीनगर के पंथाचौक कैंप में पदस्थ थे। शनिवार रात 11:30 बजे सीआरपी कैंप से सरपंच मेवाराम जयंत के पास फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीआरपीएफ का अफसर बताते हुए कहा कि मुकेश बाबू ने गुस्से में आकर साथी जवान रंजीत तिवारी और जफरद्दीन कुरैशी को गोली मार दी। साथियों को गोली मारने के बाद में मुकेश बाबू ने रायफल से खुद को गोली मारकर उड़ा लिया। उसने बताया की शव कैंप के बाथरूम में है और घायल जवानों को 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मां और बेटी से की थी दोपहर में बातमां रोते हुए कह रही है कि शनिवार में दोपहर में 1 बजे मुकेश का फोन आया था। थोड़ी बात हुई, लेकिन वह डरा हुआ था। मुकेश ने कहा था कि मां लगता है कि मुझे कोई मारने वाला है। बेटी पूजा का कहना है कि उसने बात की थी तो पिता मुकेश बाबू ने यही बताया था। वे काफी डरे हुए लग रहे थे। बड़े बेटे बादशाह जयंत और बेटियों का कहना है कि उनके पिता की हत्या की गई है।3 साल पहले पत्नी ने की आत्महत्याजवान मुकेश बाबू की पत्नी पपीता देवी ने 31 जनवरी 2015 को आत्महत्या कर ली थी। परिवार में दो बेटे बादशाह, अंकित, दो बेटी पूजा व वंदना और बुजुर्ग मां हैं।मई माह में होनी है बेटी की शादीश्रीनगर के पंथा चौक में गोली लगने से मृत जवान मुकेश बाबू जयंत पिछले 9 दिसंबर को गांव से छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी पर गए थे। ड्यूटी जाने से पहले वे बड़ी बेटी पूजा की ग्वालियर में शादी तय कर गए थे। पूजा की ग्वालियर के युवक से 18 मई 2019 को शादी होना है।Posted By: Arti Yadav


Source: Dainik Jagran January 07, 2019 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */