huami amazfit gts smartwatch: 14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ नई Huami Amazfit GTS स्मार्टवॉच लॉन्च - News Summed Up

huami amazfit gts smartwatch: 14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ नई Huami Amazfit GTS स्मार्टवॉच लॉन्च


चीन की टेक कंपनी Xiaomi के वेयरेबल ब्रैंड हुआमी ( Huami ) ने भारत में नई स्मार्टवॉच Amazfit GTS लॉन्च की है। इस स्मार्टवॉच की खास बात है कि यह 14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आती है। इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टवॉच स्टील ब्लू, लावा ग्रे, रोज़ पिंक समेत कई कलर में आती है, लेकिन फिलहाल ओब्सीडियन ब्लैक कलर में ही मिलेगी। स्मार्टवॉच को 13 अक्टूबर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकेगा।14 दिन की बैटरी लाइफ के अलावा इस स्मार्टवॉच में कर्वड किनारों के साथ 1.65 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेज़ॉलूशन 348x442 पिक्सल है।यह मेटल पॉलिमर से बनी है और इसके साथ 20mm का क्विक रिलीज सिलिकॉन स्ट्रैप आता है। इसके अलावा यह 5 ATM water resistance (50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंस), जीपीएस इनेबल + GLONASS ड्यूल पोजिशनिंग फंक्शन, ब्लूटूथ v5.0 के साथ ही 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है।इस स्मार्टवॉच में पीपीजी बायो-ट्रैकिंग ऑप्टिकल सेंसर, 3 मल्टि-ऐक्सिस ऐक्सेलेरोमीटर सेंसर और ऐम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं। यह 12 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इसमें- आउटडोर रिनिंग, ट्रेडमिल, वॉकिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग जैसे अलग-अलग मोड शामिल हैं। स्मार्टवॉच में 220mAh लीथियम-आयन पॉलिमर बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि इसे 2 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है।


Source: Navbharat Times October 12, 2019 06:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */