खास बातें Forbes की लिस्ट में मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय लंबी छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर गौतम अडानी तीसरे नंबर पर हिंदुजा ब्रदर्स और चौथे पर पलोंजी मिस्त्रीभारत के 'धन कुबेरों' के लिए बीता साल चुनौतीपूर्ण साबित हुआ क्योंकि फोर्ब्स (Forbes) की 2019 की बिजनेस टायकून की सूची में उनकी कुल संपत्ति में 8 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. फोर्ब्स की 2019 की लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अमीरी में अपना पहला स्थान कायम रखा है और वह भारत के सबसे अमीर शख्स हैं. जियो के प्रदर्शन के बल पर अंबानी की संपत्ति में 4.1 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. हिंदुजा ब्रदर्स की कुल संपत्ति 15.6 बिलियन डॉलर है और पलोंजी मिस्त्री की संपत्ति 15 बिलियन डॉलर है. वहीं सूची में शामिल कई लोगों की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई है.
Source: NDTV October 12, 2019 06:00 UTC