history of 21 april: जानें, क्या हैं 21 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं - know historical events of 21 april - News Summed Up

history of 21 april: जानें, क्या हैं 21 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं - know historical events of 21 april


21 अप्रैल, 1526 में काबुल के शासक जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर और दिल्ली की सल्तनत के सम्राट इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत की पहली लड़ाई हुई। इस लड़ाई में बाबर ने जहां तोपों का इस्तेमाल किया वहीं लोदी ने हाथियों की परंपरागत ताकत के दम पर जंग लड़ी, लेकिन बाबर की सेना संख्या में कम होने के बावजूद लोदी की सेना पर भारी पड़ी। इस लड़ाई में लोदी मारा गया और भारत में मुगल साम्राज्य की नींव पड़ी। 21 अप्रैल की तारीख में देश दुनिया के इतिहास में कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज है। देखें आज का इतिहास...में लोदी वंश का संस्थापक बहलोल खां लोदी दिल्ली का शासक बना।में अमेरिका में विकसित पहले फिल्म प्रोजेक्टर 'पैनटॉप्टिकॉन' का प्रदर्शन किया गया।में इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म।में सारे जहां से अच्‍छा हिंदोस्‍ता हमारा... के रचयिता मशहूर शायर मोहम्मद इकबाल का पाकिस्तान के लाहौर में निधन।में यूनान ने नाजी जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सोवियत संघ की सेना ने जर्मनी के बर्लिन शहर के कुछ बाहरी इलाकों पर कब्जा कर लिया।में ब्रासीलिया शहर को ब्राजील की राजधानी बनाया गया।में दक्षिण विएतनाम के राष्ट्रपति थिऊ ने इस्तीफा दिया।में श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में बम धमाके में 100 से ज्यादा लोगों की मौत। कार में रखे विस्फोटक में धमाके का आरोप लिट्टे पर लगा।में चीन के थ्येनआन मन चौराहे पर छात्रों का विशाल प्रदर्शन।में भारतीय वायु सेना के संजय थापर को पैराशूट के जरिए उत्तरी धुव्र पर उतारा गया।


Source: Navbharat Times April 21, 2019 02:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */