बीजेपी के सबसे मुखर प्रवक्ताओं में शुमार संबित पात्रा के लोकसभा चुनाव 2019 में कई अनोखे और सियासी रंग-रूप देखने को मिल रहे हैं. ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संबित पात्रा ताबड़तोड़ जनसभा कर रहे हैं और घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. दरअसल, पुरी से बीजेपी कैंडिडेट संबित पात्रा ओडिशा के पेंथकाटा में चुनाव प्रचार के दौरान संबित पात्रा 'तुम मिले दिल खिले' हिन्दी गाने का तेलुगू वर्जन 'तेलुसा मनासा' गाया. संबित पात्रा ने कैंपेनिंग के दौरान का ये गाना अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. बता दें कि संबित का यह वीडियो करीब 2 मिनट का है और इसे अब तक एक लाख लोगों ने देख लिया है.
Source: NDTV April 21, 2019 02:26 UTC