प्रस, गुड़गांव : नवनियुक्त उपायुक्त अमित खत्री ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया है। खत्री 2011 बैच के आईएस अधिकारी हैं और इससे पहले वह जींद में उपायुक्त के पद पर तैनात थे। खत्री इससे पूर्व गुड़गांव महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी व नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। पदभार संभालने के बाद उपायुक्त खत्री ने कहा कि गुड़गांव मिलेनियम सिटी है और सरकार की शुरू परियोजनाओं को जल्द पूरा करवाना प्राथमिकता रहेगी। यहां इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार पर फोकस किया जाएगा और नागरिकों को सरकार की ओर से दी जा रही सेवाएं जल्द मिले, इस दिशा में काम किया जाएगा। इसके अलावा, आम जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी। खत्री सूरजकुंड क्राफ्ट मेला के प्रशासक, रोहतक में अतिरिक्त उपायुक्त व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय प्रशासक, सोनीपत व पलवल में एसडीएम के तौर पर काम कर चुके हैं। वे दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर इंजीनियर हैं और इंदिरा गांधी नैशनल ओपन युनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में स्नातकोत्तर डिग्री और आईटीसी नीदरलैंड्स से अर्बन प्लानिंग व मैनेजमेंट का कोर्स किया हुआ है।
Source: Navbharat Times February 16, 2019 02:26 UTC