कनाडा / -20 डिग्री में होता है इंटरनेशनल हेयर फ्रीजिंग कॉन्टैस्ट, गर्म पानी के झरने से निकलते ही जम जाते हैं बाल - News Summed Up

कनाडा / -20 डिग्री में होता है इंटरनेशनल हेयर फ्रीजिंग कॉन्टैस्ट, गर्म पानी के झरने से निकलते ही जम जाते हैं बाल


कनाडा की यूकॉन टेरिटरी में हर साल इंटरनेशनल हेयर फ्रीजिंग कॉन्टैस्ट होता है। अभी यह चल रहा है। इसमें लोगों को एक गर्म पानी के झरने में डुबकी लगाकर तुरंत निकलना होता है। तभी उनकी हेयर स्टाइल देखी जाती है क्योंकि -20 डिग्री सेल्सियस तापमान के चलते गर्म पानी से निकलते ही बालों पर बर्फ जम जाती है। इस दौरान अजीबोगरीब हेयर स्टाइल की फोटो खिंचानी होती है। परफेक्ट फोटो के उम्मीदवार को 750 डॉलर (करीब 53 हजार रुपए) का इनाम मिलता है।हेयर फ्रीजिंग कॉन्पिटीशन 2011 से लगातार हो रहा है। प्रतियोगिता गर्म पानी की झरने ताखिनी में किया जाता है। पानी का तापमान 36-42 डिग्री होता है। कॉन्पिटीशन जनवरी से मार्च के बीच ही कराया जाता है क्योंकि इस दौरान तापमान काफी कम रहता है।यूकॉन में दिन और रात के तापमान में भी काफी अंतर होता है। दिन का तापमान 13 डिग्री तो रात का टेम्परेचर -20 डिग्री सेल्सियस होता है। प्रतिभागियों को सलाह दी जाती है कि कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने के दौरान आधे चेहरे तक डुबकी लगाते रहें ताकि उन पर ठंड का असर न हो।नियम के मुताबिक, प्रतिभागी के बालों को बर्फ से पूरी तरह सफेद होना जरूरी रहेगा। तभी उसे प्रतियोगिता में गिना भी जाएगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेना एक मजेदार अनुभव होता है। इसलिए दाढ़ी रखने वाले भी कई लोग हिस्सा लेते हैं। लोगों की दाढ़ी, बाल, आईब्रो और पलकें तक सफेद हो जाती हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर से कई लोग ताखिनी झरने पहुंचते हैं।


Source: Dainik Bhaskar February 16, 2019 01:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */