एनबीटी न्यूज, नूंह : जिले के सरकारी स्कूलों में स्टाफ व संसाधनों की कमी है, इसके बाद भी सरकारी स्कूल के बच्चे छाए रहे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राठीवास की अंजलि ने कॉमर्स में 475 अंक लेकर जिले में प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तावड़ू की रितू ने 465 अंक लेकर दूसरा, श्रद्धानंद स्कूल आलदोका की शीतल रानी ने 456 अंक लेकर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राठीवास की बबीता 455 अंक लेकर जिले में चौथे स्थान पर रही। विज्ञान संकाय में प्रभात पब्लिक स्कूल छछेडा की वर्षा देवी ने 465 अंक लेकर जिले में पहला तथा प्रभात पब्लिक स्कूल की कुमकुम ने 461 अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया। आर्टस में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तावडू की पारुल ने 471 अंक लेकर पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जौरासी की नेहा ने 464 अंक के साथ दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंडऱी की मनीषा ने 458 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
Source: Navbharat Times May 16, 2019 02:26 UTC