एनडीटीवी के प्रणय रॉय से बात करते हुए शत्रुघ्न ने कहा, 'अब समय आ गया है कि पीएम मोदी अपना झोला उठाएं और चले जाएं.' इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं उनसे कहूंगा खामोश, आपको सवालों का जवाब देना होगा. आप केवल 'शूट और स्कूट' पॉलिसी नहीं अपना सकते और ना भाग सकते हैं. चीजें साफ हैं कि हमारे आदरणीय पीएम मोदी 23 मई को दोबारा पीएम नहीं बनेंगे.' सिन्हा ने कहा, 'ममता बनर्जी हमारी दोस्त हैं और आयरन लेडी (ममता) ने सही कहा था कि वह (पीएम मोदी) एक्सपाइरी डेट हो गए हैं.
Source: NDTV May 16, 2019 02:15 UTC