gurgaon News: पोषक आहार की जानकारी दी - nutritious diet informed - News Summed Up

gurgaon News: पोषक आहार की जानकारी दी - nutritious diet informed


\Bएनबीटी न्यूज, गुड़गांव \Bराष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयुष विभाग की ओर से शुक्रवार को गांव भांगरौली पीएचसी में शिविर लगाया गया। इस दौरान योग विशेषज्ञ ने लोगों को योग क्रियाएं सिखाईं। शिविर में 324 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। जिला आयुर्वेद अधिकारी मंजू कुमारी ने कहा कि लड़कियों को समय-समय पर हीमोग्लोबिन की जांच कराते रहनी चाहिए। लड़कियों में एनीमिया की बीमारी सबसे अधिक पाई जाती है। इस बीमारी में खून की मात्रा कम होती है। इसलिए जरूरी है कि पौष्टिक आहार लें। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चे में ठिगनेपन, अल्प पोषण, कम वजनी बच्चों के जन्म तथा किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं तथा बच्चों में रक्त की कमी को दूर करना है।


Source: Navbharat Times October 12, 2019 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */