google calling feature: PC स्क्रीन पर दिख रहे नंबर पर डायरेक्ट फोन से कर सकेंगे कॉल, गूगल का नया फीचर - News Summed Up

google calling feature: PC स्क्रीन पर दिख रहे नंबर पर डायरेक्ट फोन से कर सकेंगे कॉल, गूगल का नया फीचर


पिछले कई साल में गूगल ने अपनी ऐप्स और सर्विसेज को अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स और डिवाइसेज पर आपस में कनेक्ट करने का काम किया है। इससे जुड़े ढेरों फीचर्स भी यूजर्स को सभी प्लैटफॉर्म्स पर मिलते हैं और इस दिशा में गूगल ने एक और कदम बढ़ाया है। गूगल एक फीचर पर काम कर रहा है, इसकी मदद से कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखने वाले कॉन्टैक्ट नंबर को सेलेक्ट करके सीधे अपने स्मार्टफोन से उसपर कॉल किया जा सकेगा।सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, उदाहरण के लिए ईमेल में दिख रहे किसी नंबर या गूगल सर्च के बाद सामने आए नंबर पर कॉल करने के लिए अभी यूजर्स को अपना स्मार्टफोन उठाकर उसमें नंबर इंटर करना और डायल करना होता है। नए फीचर की मदद से यूजर्स को नंबर सेलेक्ट करने के बाद उसपर कॉल करने का ऑप्शन दिया जाएगा। यूजर्स सेलेक्ट कर सकेंगे कि किस डिवाइस से इस नंबर पर कॉल करना है। गूगल क्रोम बीटा वर्जन 78 के पार्ट के तौर पर गूगल इस फीचर को डिवेलप कर रहा है।ब्राउजर में दिख रहे कॉन्टैक्ट नंबर को सेलेक्ट करने के बाद प्रॉम्प्ट ओपन हो जाएगा और यूजर्स को कॉल करने का ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स को सेलेक्ट करना होगा कि वह किस स्मार्टफोन या डिवाइस से उस नंबर पर कॉल करना चाहता है। किसी एक स्मार्टफोन को सेलेक्ट करने के बाद बिना नंबर स्मार्टफोन में डायल किए उसपर कॉल किया जा सकेगा। डिवाइस सेलेक्ट करने के बाद गूगल क्रोम स्मार्टफोन पर एक नोटिफिकेशन भेजेगा, इस पर टैप करते ही डायलर ऐप में नंबर अपने आप पेस्ट हो जाएगा और आप कॉल कर सकेंगे।गूगल का नया फीचर केवल उन फोन नंबर्स के लिए काम करता है, जो क्रोम बीटा v78 के साथ हाइपरलिंक हैं। अगर आपके पास क्रोम का यह वर्जन इंस्टॉल है तो आपको इस लिंक (chrome://flags/#click-to-call-context-menu-selected-text) को अड्रेस बार में कॉपी-पेस्ट करना होगा। इसके बाद कॉलिंग फीचर इनेबल हो जाएगा। बताते चलें, यह कॉलिंग फीचर ऐंड्रॉयड 9 पाई और ऐंड्रॉयड 10 ओएस वाले स्मार्टफोन्स पर काम करेगा। इतना ही नहीं, गूगल ने एक पासवर्ड चेकअप फीचर भी इस ब्राउजर में इंटीग्रेट करने का फैसला किया है। यह फीचर तय करेगा कि यूजर का कोई पासवर्ड हैक तो नहीं किया गया और ऐसा होने की स्थिति में यूजर को चेतावनी देगा।


Source: Navbharat Times October 10, 2019 17:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */