चाइनीज कंपनी वनप्लस ने अपना OnePlus 7T स्मार्टफोन भारत समेत कई ग्लोबल मार्केट्स में बीते दिनों लॉन्च किया था। अब इस स्मार्टफोन का प्रो वेरियंट और OnePlus 7 Pro का सक्सेसर OnePlus 7T Pro आज लंदन में हुए एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया। पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ आने वाला OnePlus 7T Pro डिजाइन के मामले में OnePlus 7 Pro से मिलता जुलता है। इसके अलावा कंपनी ने OnePlus 7T Pro McLaren Edition भी लॉन्च किया है।कंपनी ने लंदन में OnePlus 7T Pro को 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है और इसकी कीमत 6,99 पाउंड रखी गई है। भारत में OnePlus 7T Pro की कीमत 53,999 रुपये रखी गई है। वहीं, OnePlus 7T Pro McLaren Edition को 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है और इसकी कीमत 799 पाउंड तय की गई है। भारत में इस स्पेशल एडिशन को 58,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। भारत में डिवाइसेज की सेल 12 अक्टूबर से शुरू होगी।वनप्लस अपने लगभग सभी स्मार्टफोन्स में फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले दे रहा है। OnePlus 7 Pro और हाल ही में लॉन्च OnePlus 7T की तरह इस डिवाइस में भी 90Hz डिस्प्ले दिया गया है। OnePlus 7T Pro भी स्मूद, रिस्पॉन्सिव और ब्राइट 6.67 इंच फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले QHD+ रेजॉलूशन और HDR+ के साथ दिया गया है। यह स्क्रीन पर 3120x1440 पिक्सल्स रेजॉलूशन है। OnePlus 7T Pro की स्क्रीन के एज भी कर्व्ड हैं, जिससे यूजर्स को बेहतर व्यूइंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें भी खास रीडिंग मोड दिया गया है।कैमरा की बात करें तो OnePlus 7T Pro में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन Sony 48MP IMX586 प्राइमरी सेंसर के अलावा 7P लेंस स्ट्रक्चर पर कैमरा ऑफर करता है। स्मार्टफोन में 16MP का सेकेंडरी अल्ट्रावाइड सेंसर 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ दिया गया है। तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है, जो 3x ऑप्टिलक जूम को सपॉर्ट करता है। इस कैमरा में सुपर मैक्रो मोड और नाइटस्केप मोड भी दिया गया है। यह कैमरा हाइब्रिड इमेज स्टेबलाइजेशन (HIS) सपॉर्ट के साथ आता है, जिससे स्टेबल विडियो शूट करने में मदद मिलती है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।पिछले वनप्लस स्मार्टफोन्स की तरह इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। OnePlus 7T Pro में यूजर्स को ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Oxygen OS 10 यूआई मिलेगा। इस डिवाइस में 4080mAh की बैटरी लंबे बैकअप के लिए दी गई है, जो 30W वार्प चार्ज 30T सपॉर्ट के साथ आती है। OnePlus 7T Pro McLaren Edition में भी रैम और डिजाइन के अलावा यही स्पेसिफिकेशंस यूजर्स को मिलेंगे।
Source: Navbharat Times October 10, 2019 17:37 UTC