festive season sales: स्मार्टफोन और टीवी ब्रैंड्स को दिवाली पर मिला पुश, फेस्टिव सीजन में हुई बंपर सेल - News Summed Up

festive season sales: स्मार्टफोन और टीवी ब्रैंड्स को दिवाली पर मिला पुश, फेस्टिव सीजन में हुई बंपर सेल


फेस्टिव सीजन हाल ही में बंपर सेल के तौर पर ई-कॉमर्स साइट्स पर देखने को मिला है और ई-कॉमर्स साइट्स ने स्मार्टफोन्स और टीवी सेल्स को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। स्मार्टफोन्स के लिए ऑनलाइन सेल ने नए रेकॉर्ड्स बनाए हैं। कई लीडिंग ब्रैंड्स की रिपोर्ट की मानें तो स्मार्टफोन सेल्स ऑनलाइन 55-60 प्रतिशत तक पहुंची हैं और पहली बार आधे से ज्यादा मार्क ऑनलाइन सेल्स को क्रॉस कर गया। इतना ही नहीं, टेलिविजन्स की ऑनलाइन सेल्स भी 40 से 45 प्रतिशत तक रेकॉर्ड की गई हैं।सामान्य रूप से बाकी दिनों में स्मार्टफोन्स की ऑनलाइन सेल 40 प्रतिशत और टेलिविजन के लिए करीब 30 प्रतिशत रहती है। मार्केट ट्रैकर्स के मुताबिक, इसके मुकाबले 2018 के फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स का कॉन्ट्रिब्यूशन स्मार्टफोन्स के लिए 50 प्रतिशत और टेलिविजन के लिए 25 प्रतिशत रहा था। कंज्यूमर्स हैवी डिस्काउंट के चलते अब ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा पसंद करते हैं और समय के साथ-साथ छोटे शहरों तक भी इसकी पहुंच बढ़ी है। बड़े शहरों के अलावा ज्यादा लोगों का भरोसा ऑनलाइन शॉपिंग में बढ़ा है।स्मार्टफोन मेकर रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ई-कॉमर्स की मदद से बढ़ती स्मार्टफोन सेल को लेकर कहा है कि यूजर्स को ऑनलाइन ढेरों चॉइस ऑप्शन तो मिले ही हैं, टियर 3 और टियर 4 मार्केट्स में भी इसकी पहुंच बढ़ी है। वनप्लस इंडिया जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने कहा, 'स्मार्टफोन्स के लिए ऑनलाइन हमेशा ही बेहतर सेल चैनल रहा है और फेस्टिव सीजन में इसकी मदद से 60 प्रतिशत तक सेल पहुंच सकती है।' फेस्टिव सेल के दौरान अनुअल सेल का करीब 30 प्रतिशत स्मार्टफोन ब्रैंड्स को देखने को मिलता है।तीन इंडस्ट्री एग्जक्यूटिव्स ने कहा कि लीडिंग टेलिविजिन मेकर्स ने भी इस सेल के दौरान ऑनलाइन अपने टीवी की कीमत काफी कम कर दी और कई ऑफर्स यूजर्स को मिले। ऐसे में Thomson, Kodak, Panasonic-owned Sanyo, BPL एंड Vu जैसे ब्रैंड्स के टीवी की सेल भी फेस्टिव सीजन में कहीं बेहतर देखने को मिली। पैनासोनिक इंडिया सीईओ मनीष शर्मा ने कहा कि ईकॉमर्स पर फोकस और बेहतरीन ऑफर्स के चलते टीवी की ऑनलाइन सेल भी बढ़ी है। उन्होंने माना कि केवल ऑनलाइन प्लैटफॉर्म ही नहीं, कई प्लैटफॉर्म्स पर सेल से बेहतर प्रतिक्रिया कंपनियों को मिली है।


Source: Navbharat Times November 05, 2019 13:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */