Business News: कमजोर मांग से सोयाबीन वायदा में गिरावट - soybean futures fall due to weak demand - News Summed Up

Business News: कमजोर मांग से सोयाबीन वायदा में गिरावट - soybean futures fall due to weak demand


डिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण वायदा कारोबार में मंगलवार को सोयाबीन की कीमत 69 रुपये की तेजी के साथ 4,008 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई। एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के जनवरी 2020 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 69 रुपये अथवा 1.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,008 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 39,670 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, सोयाबीन के फरवरी 2020 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 69 रुपये अथवा 1.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,058 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 9,330 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण यहां वायदा कारोबार में सोयाबीन कीमतों में तेजी आई।


Source: Navbharat Times November 05, 2019 13:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */